July 9, 2025 1:03 pm

नाबार्ड : किसानों को सहजन लगाने हेतु प्रशिक्षण दिया, किसानों को 1000 पौधे उपलब्‍ध करवाएं……

Sarjit Singh

Sarjit Singh

नाबार्ड के माध्‍यम से किसानों को सहजन लगाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा प्रति किसानों 1000 पौधे उपलब्‍ध

नाबार्ड : किसानों को सहजन लगाने हेतु प्रशिक्षण दिया, किसानों को 1000 पौधे उपलब्‍ध करवाएं……

बीकानेर, @MaruSangram। भारत सरकार की किसान उत्पादक संगठन योजना (एफपीओ) के अंतर्गत मरुधरा जांगलादेश किसान उत्पादक संगठन की किसानों के प्रति समर्पण की भूमिका को सराहा।

किसान उत्‍पादक संगठन के मुख्य कार्यकारी सुशील गाट ने कहा कि “नाबार्ड के माध्‍यम से किसानों को सहजन लगाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा प्रति किसानों 1000 पौधे उपलब्‍ध करवाये जा रहे है।

बीकानेर के प्रत्‍येक गांव में सहजन की खेती को बढ़ावा देना नाबार्ड तथा किसान उत्‍पादक संगठन की प्राथमिकता में शामिल है, जिससे विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं तथा नवयुवको को आजीविका के नए विकल्पों उपलब्‍ध हो सकेगे। मोरिंगा का पूरा पेड यथा पत्तियां, बीज और फूल सभी व्यावसायिक रूप से उपयोगी हैं और इनका बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है।”

हिम्मतसर गांव की विशिष्टता इस बात में है कि यहां के किसान नवाचार और सामूहिक भागीदारी में विश्वास रखते हैं। गांव के किसान इस अवसर पर नाबार्ड की पहल पर साधुवाद के साथ कहते हैं कि मां के नाम पर पौधा लगाना हमें भावनात्‍मक रुप से जोड़ता है। सहजन पौधे का स्वास्थ्य पर असर भी सकारात्मक होता है और मोरिंगा पाउडर में आयरन, विटामिन-बी और मैग्नीशियम काफी मात्रा में पाया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड और स्‍थानीय ग्रामीणों ने मिलकर सामूहिक पौधारोपण किया और यह संकल्प लिया कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाएगा और उसे सुरक्षित रखेगा।

नाबार्ड, एफपीओ और बैंकिंग संस्थानों की यह संयुक्त पहल गांव में पर्यावरणीय चेतना के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण बनकर उभरी है।

Through NABARD, farmers are being provided training for planting drumstick and 1000 plants are being made available to each farmer.

NABARD: Farmers are being given training for planting drumstick, provide 1000 plants to farmers……

Bikaner, @MaruSangram. Under the Farmer Producer Organization Scheme (FPO) of the Government of India, the role of dedication of Marudhara Jangladesh Farmer Producer Organization towards farmers was appreciated.

Chief Executive of Kisan Utpadak Sangathan, Sushil Gat said that “Farmers are being provided training for planting Moringa through NABARD and 1000 plants are being made available to each farmer.

Promoting Moringa cultivation in every village of Bikaner is a priority of NABARD and Kisan Utpadak Sangathan, which will provide new livelihood options especially to rural women and youth. The entire Moringa tree, such as leaves, seeds and flowers, are all commercially useful and their market is also growing rapidly.”

The specialty of Himmatsar village is that the farmers here believe in innovation and collective participation. On this occasion, the farmers of the village thanked the initiative of NABARD and said that planting a tree in the name of mother connects us emotionally. Moringa plant also has a positive effect on health and Moringa powder contains iron, vitamin-B and magnesium in large quantities.

During the program, NABARD and local villagers planted trees together and pledged that at least one person from every house will plant a tree in the name of the mother and will protect it.

This joint initiative of NABARD, FPO and banking institutions has emerged as a strong example of environmental awareness as well as economic empowerment in the village.

Recent Posts