July 6, 2025 1:16 am

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

pm modi

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन….

बीकानेर, @MaruSangram। अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर शाखा द्वारा रविंद्र रंगमंच, बीकानेर में एक भव्य एवं बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाना, उद्यमियों को जागरूक करना और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने की। उन्होंने कहा कि “यह मंच न केवल जानकारी का आदान-प्रदान करने का माध्यम है, बल्कि उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।”

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख हैं:
• विश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त, बीकानेर
• अर्पणा गुप्ता, आयुक्त, बीडीए
• मंजू नैन, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र
• डी.पी. पचिसिया, अध्यक्ष, जिला उद्योग संघ
• अभिषेक माथुर, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक

सभी अतिथियों ने एमएसएमई क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों, उपलब्ध अवसरों और सरकारी सहयोग की नीतियों पर विस्तार से अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में बीकानेर सहित डूंगरगढ़, नोखा, नापासर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

विशेष सत्र में जयपुर से पधारे एमएसएमई विशेषज्ञ श्री अमित कुमार अग्रवाल ने एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, सरकारी सब्सिडी, प्रोजेक्ट लोन, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उनका सत्र अत्यंत उपयोगी और प्रशंसनीय रहा।

ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने बताया कि “इस आयोजन को सफल बनाने में ब्रांच की पूरी मैनेजिंग कमेटी ने अथक मेहनत की। हमारा उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देना है।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रांच सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा, सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा एवं सीए मोहित बैद की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंत में ब्रांच सचिव सीए राजेश भूरा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, सहभागियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “हम आशा करते हैं कि ऐसे कार्यक्रम एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।”

ICAI Bikaner Branch organized a grand event on International MSME Day

ICAI Bikaner Branch organized a grand event on International MSME Day….

Bikaner, @MaruSangram. On the occasion of International MSME Day, The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) Bikaner Branch organized a grand and multi-faceted program at Ravindra Rangmanch, Bikaner.

The objective of the program was to empower the MSME sector, make entrepreneurs aware and provide information about government schemes.

The program was presided over by Branch President CA Hetram Poonia. He said that “This platform is not only a medium to exchange information, but is also an important step towards encouraging entrepreneurship.”

Many dignitaries marked their presence on this occasion, prominent among them are:

  • Vishram Meena, Divisional Commissioner, Bikaner
  • Arpana Gupta, Commissioner, BDA
  • Manju Nain, General Manager, District Industries Center
  • D.P. Pachisia, President, District Industries Association
  • Abhishek Mathur, Assistant General Manager, State Bank of India

All the guests shared their views in detail on the current challenges of the MSME sector, available opportunities and government support policies.

A large number of traders, industrialists, chartered accountants and students from Bikaner, Dungargarh, Nokha, Napasar and surrounding areas participated in the program.

In the special session, MSME expert Mr. Amit Kumar Agarwal from Jaipur gave detailed information about MSME registration, government subsidy, project loan, digital platforms and various government schemes. His session was very useful and commendable.

Branch Vice President CA Mukesh Sharma said that “The entire managing committee of the branch worked tirelessly to make this event successful. Our aim is to guide MSME entrepreneurs in the right direction.”

Branch Secretary CA Sumit Navalakha, Treasurer CA Rajesh Bhura, Cikasa President CA Abhay Sharma and CA Mohit Baid played an important role in making the program successful.

At the end of the program, Branch Secretary CA Rajesh Bhura expressed his gratitude to all the guests, speakers, participants and organizing committee and said, “We hope that such programs will prove to be a milestone in strengthening the MSME sector.”

Recent Posts