July 25, 2025 9:34 am

एस एफ यू राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय लुणावत का बीकानेर आगमन पर सम्मान….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

एस एफ यू राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय लुणावत का बीकानेर आगमन पर सम्मान

एस एफ यू राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय लुणावत का बीकानेर आगमन पर सम्मान….

बीकानेर, @MaruSangram। “परम श्रद्धेय 1008 आचार्य विजय राज म सा” की प्रेरणा से श्री शांतक्रान्ति संघ के तत्वावधान में चलाये जा रहे आत्महत्या मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय लुणावत, उदयपुर का बीकानेर आने पर एस एफ यू संकल्प समिति बीकानेर द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

विदित है कि समिति द्वारा पूरे भारत वर्ष में बढ़ती हुई आत्महत्याओं को रोकने के लिए अनेक तरह के प्रयास किये जा रहे हैं।

राष्ट्रीय समन्वयक संजय जैन सांड ने बताया कि लाखों की संख्या में लोगों को आत्महत्या न करने हेतु शपथ दिलाई गयी है व यह कार्य फिजिकल व ऑनलाइन भी जारी है।

संस्था द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी है, जिससे कोई भी अवसाद ग्रस्त पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान हेतु काउंसलर से संपर्क कर सकता है। संस्था पूरे भारत वर्ष में इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर खोल रही है, जहां योगा, मैडिटेशन व काउंसलिंग निःशुल्क है।

संजय लुणावत ने बताया कि वर्तमान में आत्महत्या की बढ़ती हुई दर चिंताजनक है व इसे रोकने के लिये इस संस्था में सेवा देना मेरे लिये सौभाग्य की बात है।

उन्होंने बताया कि हम ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षक प्रशिक्षित कर रहे हैं, जो काउंसलिंग के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ कर रहे हैं।

हाल ही में उदयपुर में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ व एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला भी संम्पन्न हुई।

राजस्थान के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र डागा ने बताया कि इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करके लोक कल्याण के इस कार्य को तेजी से बढ़ा रहे हैं।

बीकानेर की प्रमुख ललिता सेठिया ने बताया बीकानेर में जल्द ही वेलनेस सेंटर शुरू किया जा रहा है, जिसके लिये रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया गया है।

अभियान के प्रभारी भीखमचंद लुणावत व विशाल डागा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क करके लोगों से संकल्प पत्र भरवाकर आत्महत्या न करने हेतु शपथ दिलवाई जा रही है।

SFU National Trainer Sanjay Lunawat honored on his arrival in Bikaner

SFU National Trainer Sanjay Lunawat honored on his arrival in Bikaner….

Bikaner, @MaruSangram. Sanjay Lunawat, National Trainer of Suicide Mukti Abhiyan being run under the aegis of Shri Shantakranti Sangh, inspired by “Param Shraddhey 1008 Acharya Vijay Raj Ma Sa”, Udaipur, was welcomed and felicitated by SFU Sankalp Samiti Bikaner on his arrival in Bikaner.

It is known that the committee is making many efforts to stop the increasing suicides in the whole of India.

National Coordinator Sanjay Jain Sand said that lakhs of people have been sworn in not to commit suicide and this work is going on physically and online as well.

The organization has also issued a toll free number, through which any person suffering from depression can contact the counselor for the solution of his problem. The organization is opening Inner Empower Wellness Centers all over India, where yoga, meditation and counseling are free.

Sanjay Lunawat said that the increasing rate of suicide at present is worrying and it is a matter of good fortune for me to serve in this organization to stop it.

He said that we are training as many trainers as possible, who are improving mental health through counseling.

Recently a training workshop was organized in Udaipur and an online training workshop was also completed.

Rajasthan’s media in-charge Surendra Daga said that by promoting this campaign as much as possible, this work of public welfare is being increased rapidly.

Bikaner’s head Lalita Sethiya said that a wellness center is being started soon in Bikaner, for which registration has been started.

Campaign in-charge Bhikmachand Lunawat and Vishal Daga said that by doing maximum public relations, people are being made to fill a pledge form and take an oath not to commit suicide.

Recent Posts