July 25, 2025 9:48 am

डॉ. आचार्य बने ‘प्रसार’ के प्रदेश अध्यक्ष, निर्विरोध हुआ निर्वाचन, प्रसार कार्यकारिणी के चुनाव परिणाम घोषित…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

डॉ. आचार्य बने ‘प्रसार’ के प्रदेश अध्यक्ष, निर्विरोध हुआ निर्वाचन, प्रसार कार्यकारिणी के चुनाव परिणाम घोषित

डॉ. आचार्य बने ‘प्रसार’ के प्रदेश अध्यक्ष, निर्विरोध हुआ निर्वाचन, प्रसार कार्यकारिणी के चुनाव परिणाम घोषित…..

जयपुर/बीकानेर, @MaruSangram। पब्लिक रिलेशंस एंड एलाईड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) के प्रदेश अध्यक्ष पद डॉ. हरि शंकर आचार्य निर्वाचित हुए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के संगठन ‘प्रसार’ के अध्यक्ष पद पर डॉ. आचार्य का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है।

प्रसार के निर्वाचन कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी परिणामों के अनुसार ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री अजय कुमार, उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) पद पर श्री धर्मेंद्र कुमार मीना, उपाध्यक्ष (मुख्यालय) पद पर श्री चंद्रशेखर पारीक, महासचिव पद पर श्री अभय सिंह और संयुक्त सचिव पद पर सुश्री अंजलिका पंवार निर्वाचित हुए हैं।

डॉ. आचार्य वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बीकानेर में उपनिदेशक पद पर नियुक्त हैं और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक (जनसंपर्क) का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।

डॉ. आचार्य पूर्व में लगातार दो बार प्रसार के प्रदेश उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) रहे हैं।

परिणाम जारी होने के पश्चात डॉ. आचार्य ने कहा कि प्रसार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को साथ लेते हुए विभागीय अधिकारियों के हितों के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।

Dr. Acharya became the state president of ‘Prasar’, election was unopposed, election results of Prasar executive committee declared

Dr. Acharya became the state president of ‘Prasar’, election was unopposed, election results of Prasar executive committee declared…..

Jaipur/Bikaner, @MaruSangram. Dr. Hari Shankar Acharya has been elected as the state president of Public Relations and Allied Services Association of Rajasthan (Prasar). Dr. Acharya has been elected unopposed to the post of president of ‘Prasar’, the organization of officers of the Department of Information and Public Relations.

According to the results released by the election office of Prasar on Wednesday, Mr. Ajay Kumar has been elected to the post of Senior Vice President, Mr. Dharmendra Kumar Meena to the post of Vice President (Regional), Mr. Chandrashekhar Pareek to the post of Vice President (Headquarters), Mr. Abhay Singh to the post of General Secretary and Ms. Anjalika Panwar to the post of Joint Secretary.

Dr. Acharya is currently appointed as Deputy Director in the Information and Public Relations Office, Bikaner and is looking after the additional charge of Deputy Director (Public Relations) in the Directorate of Secondary Education.

Dr. Acharya has previously been the State Vice President (Regional) of Prasar for two consecutive terms.

After the results were announced, Dr. Acharya said that taking along the newly elected executive of Prasar, continuous efforts will be made for the interests of the departmental officers.

Recent Posts