July 25, 2025 9:01 pm

छात्रावासों में प्रवेश के अंतिम तिथि 30 जुलाई….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

छात्रावासों में प्रवेश के अंतिम तिथि 30 जुलाई

छात्रावासों में प्रवेश के अंतिम तिथि 30 जुलाई….

बीकानेर, @MaruSangram। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।

सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पवार ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in पर नवीन प्रवेश पोर्टल एसजेएमएस के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि छात्रावास में प्रवेश के लिए सभी वर्गों के छात्र के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवेशित छात्रों को निःशुल्क आवास, भोजन व यूनिफॉर्म की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

Last date for admission in hostels is 30th July

Last date for admission in hostels is 30th July….

Bikaner, @MaruSangram. The last date to apply online for admission in the academic session 2025-26 in government and subsidized hostels run by the Department of Social Justice and Empowerment is 30th July.

Joint Director of Social and Justice Empowerment Department LD Pawar said that online application form for admission in hostels can be applied through the new admission portal SJMS on sso.rajasthan.gov.in.

He said that for admission in the hostel, the annual income of the family of the student of all categories should not exceed Rs 8 lakh. Free accommodation, food and uniform facilities are provided to the admitted students.

Recent Posts