July 25, 2025 9:04 pm

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना-2025 के तहत आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 30 मई….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना-2025 के तहत आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 30 मई

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना-2025 के तहत आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 30 मई….

बीकानेर, @MaruSangram। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना वर्ष 2025 के लिए दिव्यांगजनों से ऑनलाइन आवेदन 30 मई तक आमंत्रित किए गए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत एवं रोजगार करने वाले विशेष योग्यजन नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 में निर्धारित की गई है।

पवार ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेज को www.sso.rajasthan.com.in पोर्टल पर एसजेएमएस डीएसएपी आईकन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

आवेदन पत्रों में आक्षेप पूर्ति आवेदन की अंतिम तिथि से 15 दिवस में किया जा सकता है।

Applications invited under Mukhyamantri Divyang Scooty Scheme-2025, last date 30 May

Applications invited under Mukhyamantri Divyang Scooty Scheme-2025, last date 30 May….

Bikaner, @MaruSangram. In the budget announcement of the Rajasthan government, online applications have been invited from Divyangjans till 30 May for the Chief Minister Divyang Scooty Scheme for the year 2025.

Joint Director of Social Justice and Empowerment Department L.D. Pawar said that specially abled people studying regularly in government or recognized college and employed can apply as per rules.

He said that the last date for applying online has been fixed in 30.

Pawar said that interested applicants can apply their necessary documents through SJMS DSAP icon on the portal www.sso.rajasthan.com.in.

Objections in the application form can be filled within 15 days from the last date of application.

Recent Posts