
एक बार फिर प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय बदला……
दो दिन बाद आज फिर प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय बदला…..
प्रातः 7.30 से दोपहर 12.30 तक होंगे प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल
पूर्व के आदेश में किया संशोधन
बीकानेर, @MaruSangram। जिले में भीषण गर्मी, लू (हीट वेव) को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री-पाइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सत्रांत तक विद्यालय का समय प्रातः 7.30 से प्रातः 12.30 बजे तक किया है।
आदेशानुसार समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का समय पूर्ववत रहेगा। समस्त स्टाफ और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा।
इस आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय अथवा गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल समय प्रातः 7 से ग्यारह बजे तक किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
Once again the school timings of students from pre-primary to class VIII have been changed…..
After two days, today again the school timings of students from pre-primary to class VIII have been changed…..
School timings for students from pre-primary to class VIII will be from 7.30 am to 12.30 pm
Amendment made in the previous order
Bikaner, @MaruSangram. In view of the severe heat, heat wave in the district, District Collector and District Magistrate Mrs. Namrata Vrishni has made partial amendment in the earlier order and has made the school timings from 7.30 am to 12.30 am till the end of the session for the students of classes pre-primary to class VIII of all the government and non-government schools of the district.
As per the order, the timings of students of classes 9 to 12 of all government and non-government schools will remain the same. The timings of all the staff and other examinations conducted will also remain the same.
Action will be taken as per rules against government or non-government schools violating this order. It is worth mentioning that earlier the school timings for students from pre-primary to class VIII were from 7 am to 11 am, which has been partially amended.
