April 19, 2025 5:15 pm

प्री डीएलएड 2025: अभ्यर्थी हित को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक बढ़ाई…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

प्री डीएलएड 2025: अभ्यर्थी हित को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक बढ़ाई

प्री डीएलएड 2025: अभ्यर्थी हित को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक बढ़ाई…..

कोटा, @MaruSangram। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री डीएलएड परीक्षा में ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि को 16 अप्रैल कर दिया गया है।

समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि हेल्पडेस्क पर प्राप्त हो रहे अभ्यर्थियों के अनुरोध तथा बैंकों के अवकाश के मद्देनजर अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं।

अब तक प्राप्त लगभग 4 लाख 75 हजार आवेदनों में से लगभग तीन प्रतिशत ने परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम में प्रश्न पत्र के लिए आवेदन किया है।

सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि एक जून को होने वाली परीक्षा राजस्थान के सभी 41 जिलों में आयोजित की जाएगी तथा इसके सफल आयोजन हेतु जिला समन्वयकों की नियुक्ति की जा रही हैं।

परीक्षा की सुचिता तथा पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।

ऑनलाइन प्रभारी डॉ. चक्रधर वर्मा ने जानकारी दी कि कुल आवेदको में से 70 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी हैं जो कि पिछली परीक्षा की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा है।

आवेदन में हुई त्रुटि के सुधार हेतु अभ्यर्थी को एक मौका दिया जा रहा है जिसमें वह 100 रुपए शुल्क अदा कर 22 अप्रैल तक निर्धारित जानकारी को सही कर सकता हैं।

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में करीब 26 हजार सीटें है।

इस कोर्स को उत्तीर्ण करने पर युवाओं के लिए शिक्षक बनाने का एक सुनहरा अवसर सृजित होता है ऐसा वे राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के विद्यालयों में वर्ग प्रथम शिक्षक की भर्तियों में संबंधित पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर आवेदन कर, कर सकते हैं। तीन घंटे की प्री डीएलएड परीक्षा में विभिन्न विषयों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल ही रहेगी।

Pre D.El.Ed 2025: Last date of application extended till 16th April in view of candidate interest

Pre D.El.Ed 2025: Last date of application extended till 16th April in view of candidate interest…..

Kota, @MaruSangram. The last date to apply online for the Pre D.El.Ed exam to be conducted by Vardhman Mahaveer Open University has been extended to 16th April.

Coordinator Dr. Ravi Gupta said that in view of the requests of the candidates received on the helpdesk and the holiday of banks, it has been decided to extend the last date.

Out of about 4 lakh 75 thousand applications received so far, about three percent have applied for the question paper in English medium in the examination.

Co-coordinator Dr. Sandeep Hooda said that the examination to be held on June 1 will be conducted in all 41 districts of Rajasthan and district coordinators are being appointed for its successful conduct.

Necessary steps are being taken keeping the fairness and transparency of the examination paramount.

Online in-charge Dr. Chakradhar Verma informed that 70 percent of the total applicants are female candidates, which is 15 percent more than the previous examination.

The candidate is being given a chance to correct the error in the application, in which he can correct the prescribed information by paying a fee of Rs 100 till April 22.

There are about 26 thousand seats in this examination conducted for admission in the two-year course of Diploma in Elementary Education.

On passing this course, a golden opportunity is created for the youth to become teachers, which they can do by passing the relevant eligibility examination and applying for the recruitment of class first teacher in the state government or central government schools. 200 questions from various subjects will be asked in the three-hour pre D.El.Ed. examination. There is no negative marking. The last date for correction in the application form will be April 17 only.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts