October 8, 2025 4:33 am

आगाज परशुराम शोभायात्रा समन्वय समिति द्वारा शोभायात्रा का पोस्टर हुआ विमोचित….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

आगाज परशुराम शोभायात्रा समन्वय समिति द्वारा शोभायात्रा का पोस्टर हुआ विमोचित

आगाज परशुराम शोभायात्रा समन्वय समिति द्वारा शोभायात्रा का पोस्टर हुआ विमोचित….

समिति कर रही है भव्य आयोजन की तैयारियाँ

बीकानेर, @MaruSangram। आगामी भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के पोस्टर का आज विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर जुगल किशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा, बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास, महंत शिवराज नाथ एवं नु महाराज छंगानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शोभायात्रा समन्वय समिति के सदस्य पूर्व पार्षद श्री नरेश जोशी, गिरिराज जोशी, विप्र मातृशक्ति चंद्रकला आचार्य, रवि कलवानी, गणेशदास व्यास, गिरिराज आचार्य, रविकांत छंगानी, हरीप्रकाश रंगा, मोहित जोशी, इंद्र पुरोहित, अंकित कलवानी, बजरंग छंगानी, प्रशांत व्यास, के.के. किराडू, जेठमल किरायत, नारायण भादाणी, कथावाचक पं. गिरिराज जोशी, आदित्य व्यास, श्यामबाबू पुरोहित, वीरेंद्र छंगानी, राकेश श्रीमाली, गौरीशंकर उपाध्याय, मनीष छंगानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुजारी बाबा ने समाज के सभी विप्र बंधुओं से अपील की कि वे इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और आयोजन को भव्यता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम हमारे आराध्य हैं और यह शोभायात्रा उनके प्रति हमारी श्रद्धा का प्रतीक होगी।

विधायक जेठानंद व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि यह शोभायात्रा समाज में नई चेतना और ऊर्जा का संचार करेगी तथा युवाओं में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी।

पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी एवं नरेश जोशी ने भी समाज के सभी विप्रजनों से इस शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि समन्वय समिति के सदस्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शोभायात्रा के प्रति जागरूकता फैलाएंगे और व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।

समिति के सदस्य रवि कलवानी ने बताया कि यह शोभायात्रा वर्ष 2014 से 2020 तक निरंतर आयोजित होती रही, परंतु कोरोना काल के कारण कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी। अब वर्ष 2025 से यह पुनः आरंभ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर का ब्राह्मण समाज सशक्त एवं प्रभावशाली है और यह शोभायात्रा न केवल एक वर्ग की, बल्कि समस्त सनातनधर्मियों की एकजुटता का प्रतीक होगी।

अनिल पुरोहित उर्फ मुकेश ने बताया कि यह शोभायात्रा किसी संस्था या संगठन के बैनर तले नहीं, बल्कि समस्त ब्राह्मण समाज की एकजुटता के प्रतीक रूप में निकाली जाएगी। इसके लिए केवल शोभायात्रा समन्वय समिति का गठन किया गया है, जो आयोजन की समस्त रूपरेखा तय करेगी।

पूर्व में आयोजित बैठक में भंवर पुरोहित (कर्मचारी नेता), चंद्रमोहन जोशी, अरुण व्यास, नरेश जोशी, गिरिराज जोशी, पवन सारस्वत, किशनलाल ओझा, मुकेश अनिल पुरोहित, वेद व्यास, नित्यानंद पारीक, गिरिराज किराडू, बालकिशन, स्नेहराज टंक्सली, राजा साँखी, अंकित भारद्वाज, धर्मेशप्रकाश रंगा श्रीकोलायत, केपसा पुष्करना, ऋषि कुमार व्यास, अमित हर्ष, गायत्री प्रसाद शर्मा, राजू पुरोहित, दीपक सेवग, शिवदत्त ओझा, राकेश बोड़ा सहित कई सदस्यों की उपस्थिति रही।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts