September 13, 2025 6:03 am

रोजगार सहायता शिविर शुक्रवार को, तैयारियों को दिया अंतिम रूप…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

रोजगार सहायता शिविर शुक्रवार को, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

रोजगार सहायता शिविर शुक्रवार को, तैयारियों को दिया अंतिम रूप…..

बीकानेर, @MaruSangramnews। जिला प्रशासन के निर्देशन में उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा शुक्रवार को एम.एम. ग्राउण्ड में रोजगार सहायता शिविर आयोजित होगा। इसकी शुरुआत प्रातः 9ः30 बजे होगी। इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर में जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु व्यक्तिगत मार्गदर्शन, सरकारी योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

मित्तल ने बताया कि बेरोजगार आशार्थी क्यू.आर. कोड के माध्यम से मेला स्थल पर ऑन स्पॉट पंजीयन करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक निजी क्षेत्र की 25 प्रतिष्ठित संस्थाओं और कम्पनियों ने रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन करवाया है। इसमें से मुख्यत ऑटोमोबाईल क्षेत्र में बीकानेर मोटर्स, औरिक मोटर्स प्रा. लि., राजाराम धारणिया फॉर व्हील्स, सौर ऊर्जा क्षेत्र में बुल पॉवर एनर्जी लिमिटेड, जसरासर ग्रीन एनर्जी, जयपुर से देवदूत एग्रीटेक लिमिटेड, गुरूग्राम से एनआईआईटी लिमिटेड, अहमदाबाद से वैदिक चेरिटेबल ट्रस्ट और जीएसए फाउंडेशन एवं बीकानेर से सिंथेसिस इंस्टिट्यूट, एपेक्स हॉस्पिटल, देसाई ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा, नर्सिंग, बी.टेक., एम.बी.ए., बी.बी.ए., बी.एड. शैक्षणिक योग्यता वाले आशार्थियों की लगभग दो हजार से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिविर में बेरोजगार आशार्थी समस्त शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्र मय फोटो उक्त तिथि को उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

Employment assistance camp on Friday, preparations finalized

Employment assistance camp on Friday, preparations finalized…..

Bikaner, @MaruSangramnews. Under the direction of the district administration, the Sub-Regional Employment Office will organize an employment assistance camp at M.M. Ground on Friday. It will start at 9:30 am. All preparations related to this have been finalized.

Deputy Director of Sub-Regional Employment Office Hargobind Mittal said that in the camp, information about employment assistance, personal guidance for self-employment and employment, government schemes and training programs will be given to the unemployed aspirants of the district.

Mittal said that unemployed aspirants can get on-spot registration done at the fair site through QR code.

He said that so far 25 reputed institutions and companies of the private sector have registered to participate in the employment camp. Out of these, Bikaner Motors, Auric Motors Pvt. Ltd. are mainly in the automobile sector. Ltd., Rajaram Dharaniya for Wheels, Bull Power Energy Ltd. in solar energy sector, Jasrasar Green Energy, Devdoot Agritech Ltd. from Jaipur, NIIT Ltd. from Gurugram, Vedic Charitable Trust and GSA Foundation from Ahmedabad and Synthesis Institute, Apex Hospital, Desai Brothers Ltd. from Bikaner will conduct the selection process for recruitment to more than two thousand vacancies of candidates having educational qualifications like Secondary, Higher Secondary, Graduate, ITI, Diploma, Nursing, B.Tech., MBA, BBA, B.Ed.

He informed that unemployed candidates can avail the benefits of the camp by appearing on the said date with all educational-pre-educational and other qualification certificates along with photograph.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts