February 22, 2025 6:11 pm

बीकानेर में ‘दर्पण फेस ऑफ इंडिया’ सीजन 6 का भव्य आयोजन, महिलाओं के लिए विशेष, ऐसे करें आवेदन…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

bikaner m plot

बीकानेर में ‘दर्पण फेस ऑफ इंडिया’ सीजन 6 का भव्य आयोजन, महिलाओं के लिए विशेष, ऐसे करें आवेदन

बीकानेर में ‘दर्पण फेस ऑफ इंडिया’ सीजन 6 का भव्य आयोजन, महिलाओं के लिए विशेष, ऐसे करें आवेदन…..

बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर में एक और शानदार फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिता होने जा रही है – ‘दर्पण फेस ऑफ इंडिया’ सीजन 6, जो करण सोनी दर्पण फेस एंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित किया जाएगा।

बीकानेर से हुई थी इस प्रतिष्ठित आयोजन की शुरुआत

  • इस इवेंट का सीजन 1 बीकानेर के लालगढ़ पैलेस में हुआ था।
  • अब तक यह आयोजन इंदौर, मुंबई, आसाम, जोधपुर और दिल्ली सहित कई शहरों में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।
  • अब फिर से बीकानेर इस ऐतिहासिक आयोजन का केंद्र बनने जा रहा है।

विशेष कार्यक्रम: 8 मार्च – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह

इस आयोजन में समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान किया जाएगा, और सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।

कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि:

  • किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाईसा
  • सुमन, महेश सिंह पुरोहित, पूनम मोदी और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व

कार्यक्रम में योगदान देने वाले सहयोगी:
जिंदल स्टूडियो, सुंदर टैंक डेकोरेशन, डीजे तोमर, राजस्थान सुरक्षा, श्वेता सिंह, नागेंद्र सिंह शेखावत, संगीता शेखावत, विकास सेठिया, जीतेन्द्र बोथरा, डॉ. शशि वर्मा, नितिन खत्री, यामिनी, लक्ष्मी वर्मा, कोरियोग्राफर अजय खत्री (बीकानेर), तन्वी विचारे (मुंबई)

ऑर्गेनाइजर करण सोनी ने बताया कि फॉर्म NewsMyCityDilse के ऑफिस, जूनागढ़ टैक्सी स्टैंड के पास, मेट्रो होटल बीकानेर से 11 बजे से 4 बजे तक उपलब्ध हैं।

प्रेस मीट हाइलाइट्स:

  • दर्पण फेस ऑफ इंडिया सीजन 6 की ब्रांड एंबेसडर यामिनी सोनी को सम्मानित किया जाएगा।
  • शोस्टॉपर महक दफ्तरी को क्राउन पहनाकर विशेष सम्मान दिया जाएगा।

बीकानेर में बड़ा इवेंट – ग्लैमर और सम्मान का संगम!
यह आयोजन फैशन, समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण का अनूठा मिश्रण होगा।

इस शानदार इवेंट का हिस्सा बनें और इस यादगार पल के साक्षी बनें।

‘Darpan Face of India’ Season 6 grand event in Bikaner, special for women, apply like this

‘Darpan Face of India’ Season 6 grand event in Bikaner, special for women, apply like this…..

Bikaner, @MaruSangram. Another great fashion and beauty contest is going to be held in Bikaner – ‘Darpan Face of India’ Season 6, which will be organized under the banner of Karan Soni Darpan Face Entertainment.

This prestigious event started from Bikaner

  • Season 1 of this event was held at Lalgarh Palace in Bikaner.
  • Till now this event has been successfully completed in many cities including Indore, Mumbai, Assam, Jodhpur and Delhi.
  • Now again Bikaner is going to be the center of this historic event.

Special Program: Honor Ceremony on 8 March – International Women’s Day

In this event, the prestigious women of the society will be honored, and a beauty contest will also be organized.

Special invited guests in the program:

  • President of Kinnar Samaj Muskan Baisaa
  • Suman, Mahesh Singh Purohit, Poonam Modi and other eminent personalities

Collaborators contributing to the program:

Jindal Studio, Sundar Tank Decoration, DJ Tomar, Rajasthan Security, Shweta Singh, Nagendra Singh Shekhawat, Sangeeta Shekhawat, Vikas Sethia, Jitendra Bothra, Dr. Shashi Verma, Nitin Khatri, Yamini, Lakshmi Verma, Choreographer Ajay Khatri (Bikaner), Tanvi Vichare (Mumbai)

Organizer Karan Soni said that the forms are available from NewsMyCityDilse office, near Junagarh Taxi Stand, Metro Hotel Bikaner from 11 am to 4 pm.

Press Meet Highlights:

  • Yamini Soni, Brand Ambassador of Darpan Face of India Season 6 will be honored.
  • Showstopper Mehak Daftari will be given a special honor by crowning her.

Big event in Bikaner – a confluence of glamour and respect!

This event will be a unique blend of fashion, social service and women empowerment.

Be a part of this wonderful event and witness this memorable moment.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

bikaner m plot
Recent Posts