February 21, 2025 1:13 pm

टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

bikaner m plot

टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित….

बीकानेर/श्रीकोलायत, @MaruSangramnews। आज बुधवार को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बज्जू में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत के आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. पुखराज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर के द्वारा की गई। कार्यशाला में डाॅ. सुनिल कुमार जैन, बीसीएमओ, खण्ड कोलायत, विकान्त शर्मा, उपखण्ड अधिकारी महोदय, बज्जू त्रिभुवन सिंह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बज्जू में उपस्थित रहें।

कार्यशाला में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सभी विद्यालयों में जन-जायुति रैली, प्रार्थना सभा में बच्चों को टी.बी. के लक्षण एंव उपचार के बारे में बताना और नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता करवाने हेतु बताया गया।

उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी से अधिक से अधिक संख्या में निक्षय मित्र बनाने के लिए निवेदन किया गया, निक्षय किट वितरण के लिए भी निवेदन किया गया।

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व ग्राम विकास अधिकारी की कमेटी बनाकर टी.बी. मुक्त पंचायत के मानक उपदण्डों को देखकर प्रमाण पत्र देना है। कार्यशाला में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत आमुखीकरण कार्यशाला में लक्ष्मीकांत छगाणी, एसटीएस व राजेश कुमार रंगा, एसटीएलएस द्वारा निर्धारित 06 इंडीकेटर की जानकारी उपलब्ध करवाई गयी।

TB Free Gram Panchayat Orientation Workshop Organized

TB Free Gram Panchayat Orientation Workshop Organized….

Bikaner/Shri Kolayat, @MaruSangramnews. Today on Wednesday, an orientation workshop for TB Free Gram Panchayat was organized at the Block Chief Medical Officer’s office in Bajju.

The workshop was chaired by Dr. Pukhraj, Chief Medical and Health Officer, Bikaner. Dr. Sunil Kumar Jain, BCMO, Block Kolayat, Vikant Sharma, Sub-Divisional Officer, Bajju, Tribhuvan Singh Block Education Officer, Bajju were present at the workshop.

In the workshop, under the TB Free Gram Panchayat campaign, it was told to organize Jan-Jayuti Rally in all schools, tell children about the symptoms and treatment of TB in prayer meetings and to organize slogan writing and speech competitions.

The Sub-Divisional Officer and Development Officer were requested to create the maximum number of Nishchay Mitras, and also requested for distribution of Nishchay kits.

A committee of Medical Officer in charge and Village Development Officer is formed and certificate is to be issued after checking the standard criteria of TB free Panchayat. In the workshop, information on 06 indicators determined by Laxmikant Chhagani, STS and Rajesh Kumar Ranga, STLS was provided in the orientation workshop on TB free village panchayat.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

bikaner m plot
Recent Posts