February 21, 2025 1:54 pm

IPL 2025 Schedule Live Updates: 22 मार्च को होगा आईपीएल 2025 का आगाज, KKR vs RCB पहला मैच; कब होगा फाइनल?

Sarjit Singh

Sarjit Singh

bikaner m plot

IPL 2025 Schedule Live Updates-

IPL 2025 Schedule Live Updates-

IPL 2025 Schedule Live Updates: 22 मार्च को होगा आईपीएल 2025 का आगाज, KKR vs RCB पहला मैच; कब होगा फाइनल?

IPL 2025 Schedule Live Updates: 22 मार्च को होगा आईपीएल 2025 का आगाज, KKR vs RCB पहला मैच; कब होगा फाइनल?


आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान आज यानी 16 फरवरी को हो गया है। 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान आज रविवार 16 फरवरी को हो गया है। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मैच ईडन गार्डन्स के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा। अगले दिन सुपर संडे को दो मुकाबले होंगे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस का हाईवोल्टेज मैच भी खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को और एक क्वालीफायर कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं अन्य क्वालीफायर हैदराबाद में होगा।

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का शेड्यूल
22 मार्च, केकेआर वर्सेस आरसीबी, कोलकाता में
26 मार्च, आरआर वर्सेस केकेआर, गुवाहटी में
31 मार्च, एमआई वर्सेस केकेआर, मुंबई में
3 अप्रैल, केकेआर वर्सेस एसआरएच, कोलकाता में
6 अप्रैल, केकेआर वर्सेस एलएसजी, कोलकाता में
11 अप्रैल, सीएसके वर्सेस केकेआर, चेन्नई में
15 अप्रैल, पीबीकेएस वर्सेस केकेआर, मुलांपुर में
21 अप्रैल, केकेआर वर्सेस जीटी, कोलकाता में
26 अप्रैल, केकेआर वर्सेस पीबीकेएस, कोलकाता में
29 अप्रैल, डीसी वर्सेस केकेआर, दिल्ली में
6 मई, केकेआर वर्सेस आरआर, कोलकाता में
7 मई, केकेआर वर्सेस सीएसके, कोलकाता में
10 मई, एसआरएच वर्सेस केकेआर, हैदराबाद में
17 मई, आरसीबी वर्सेस केकेआर, बैंगलोर में

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 शेड्यूल
23 मार्च, सीएसके वर्सेस एमआई, चेन्नई में
28 मार्च, सीएसके वर्सेस आरसीबी, चेन्नई में
30 मार्च, आरआर वर्सेस सीएसके, गुवाहटी में
5 अप्रैल, सीएसके वर्सेस डीसी, चेन्नई में
8 अप्रैल, पीबीकेएस वर्सेस सीएसके, मुल्लांपुर
11 अप्रैल, सीएसके वर्सेस केकेआर, चेन्नई में
14 अप्रैल, एलएसजी वर्सेस सीएसके, लखनऊ में
20 अप्रैल, एमआई वर्सेस सीएसके, मुंबई में
25 अप्रैल, सीएसके वर्सेस एसआरएच, चेन्नई में
30 अप्रैल, सीएसके वर्सेस पीबीकेएस, चेन्नई में
3 मई, आरसीबी वर्सेस सीएसके, बैंगलोर में
7 मई, केकेआर वर्सेस सीएसके, कोलकाता में
12 मई, सीएसके वर्सेस आरआर, चेन्नई में
18 मई, जीटी वर्सेस सीएसके, अहमदाबाद में

मुंबई इंडियंस शेड्यूल
23 मार्च वर्सेस सीएसके
29 मार्च वर्सेस जीटी
31 मार्च वर्सेस केकेआर
4 अप्रैल एलएसजी
7 अप्रैल आरसीबी
13 अप्रैल वर्सेस डीसी
17 अप्रैल वर्सेस एसआरएच
20 अप्रैल वर्सेस सीएसके
23 अप्रैल वर्सेस एसआरएच
27 अप्रैल वर्सेस एलएसजी
1 मई वर्सेस आरआर
6 मई वर्सेस जीटी
11 मई पीबीकेएस
15 मई डीसी

एमआई पूरी सीजन करेगी ट्रैवल:
मुंबई बस दो मैच लगातार अपने घर पर खेलेगी, उसके अलावा टीम को हर मैच के बाद ट्रैवल करना होगा। एमआई का पहला मैच 23 मार्च से है तो उनका आखिरी मुकाबला 15 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।

आईपीएल 2025 नॉकआउट शेड्यूल
क्वालीफायर 1 – 20 मई को हैदराबाद में।
एलिमिनेटर – 21 मई को हैदराबाद में।
क्वालीफायर 2 – 23 मई को ईडन गार्डन्स में।
फाइनल – 25 मई को ईडन गार्डन्स में।

25 मार्च को खेला जाएगा फाइनल:
25 मार्च को कोलकाता में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं एक क्वालीफायर हैदराबाद में तो एक कोलकाता में होगा।

23 मार्च को एमआई वर्सेस सीएसके मैच, कोहली-रोहित इस दिन होंगे सामने
स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार 23 मई को एमआई वर्सेस सीएसके हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार ही एक दूसरे का आमना सामना कर पाएगी। 7 अप्रैल को एमआई वर्सेस आरसीबी मैच खेला जाएगा। वहीं विराट कोहली की टीम सीएसके से 28 मार्च को चेन्नई में तो 3 मई से बैंगलोर में भिड़ेगी।

केकेआर और आरसीबी के बीच हो सकता है पहला मैच

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का पहला मैच ईडन गार्डन्स का पहला मैच खेला जा सकता है। केकेआर ने आईपीएल का पिछला सीजन जीता था जिस वजह से टूर्नामेंट का फाइनल भी कोलकाता में ही खेला जाएगा।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

bikaner m plot
Recent Posts