February 21, 2025 1:43 pm

ऊर्जा, मनोरंजन और उत्साह से भरपूर कार्निवल BLISS BLAST 2025 का आयोजन: उठाया विद्यार्थिंयों ने आनंद….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

bikaner m plot

कार्निवाल का उठाया विद्यार्थियों ने आनंद

ऊर्जा, मनोरंजन और उत्साह से भरपूर कार्निवल BLISS BLAST 2025 का आयोजन: उठाया विद्यार्थिंयों ने आनंद….

बीकानेर, @MaruSangram। मरुधर कॉलोनी स्थित एनएन आरएसवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऊर्जा, मनोरंजन और उत्साह से भरपूर कार्निवल BLISS BLAST 2025 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. बृजमोहन जोशी सहआचार्य डूंगर महाविद्यालय व एन एन आरएसवी की डायरेक्टर अंबिका गौतम ने किया।

कार्यक्रम के अन्य अतिथि Cornal देवकी, सुनीता विश्नोई असिस्टेंट प्रोफेसर एमजीएस यूनिवर्सिटी व नीलम गौतम रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लाइव म्यूजिक, मैजिक शो व पपेट शो रहे।
विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी लेकर अपनी यादों को सुरक्षित किया।

बच्चो ने गेम्स की स्टाल – टिक-टैक-टो, बैलून शूटिंग, एंग्री बर्ड, माउस थ्रो, टॉस रिंग, टीन कैन एलॉय, शूटिंग गन, ट्रंक टॉस, कलरिंग एक्टिविटी आदि में बढ़ चढ़कर भाग लिया। गेम्स में भाग लेने वाले बच्चो को गिफ्ट भी मिले l

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों ने विद्यालय द्वारा इस प्रकार के बहुआयामी कार्यक्रमों के आयोजन को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में विश्वास बढ़ता है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी मिलता है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में होने चाहिए।

कार्निवल में लगाई गई फूड स्टॉल में भी 6 घंटे से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ ने लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया।

एन एन आरएसवी स्कूल की डायरेक्टर अंबिका स्वामी ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कार्निवल के उद्देश्य को स्पष्ट किया कि परीक्षा से पूर्व यदि विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम का आनंद दिलाया जाए तो यह उनके मानसिक स्वास्थ्य लिए अत्यंत उपयोगी रहता है। अभिभावकों को भी विद्यार्थियों के साथ तथा विद्यालय के शिक्षकों के समक्ष अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शित करने का सहज अवसर प्राप्त होता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएन आरएसवी के कोऑर्डिनेटर रमेश चौधरी, तरुलाता जैन, गीतांजलि सक्सेना, गुंजन शर्मा व करिक्यूलर इंचार्ज नीता गोस्वामी ने अपनी टीम के साथ सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की डायरेक्टर अंबिका गौतम ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। ऋतु शर्मा ने अपने विशेष अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया।

Students enjoyed the carnival

Carnival BLISS BLAST 2025 full of energy, entertainment and enthusiasm was organized: Students enjoyed….

Bikaner, @MaruSangram. Carnival BLISS BLAST 2025 full of energy, entertainment and enthusiasm was organized at NN RSV Senior Secondary School located in Marudhar Colony.

The program was inaugurated by Dr. Brijmohan Joshi, Assistant Professor Dungar Mahavidyalaya and NN RSV Director Ambika Gautam.

Other guests of the program were Cornal Devki, Sunita Vishnoi Assistant Professor MGS University and Neelam Gautam.

The main attraction of this program was live music, magic show and puppet show.

Students and parents saved their memories by taking selfies at the selfie point.

Children participated enthusiastically in the games stalls – tic-tac-toe, balloon shooting, angry bird, mouse throw, toss ring, tin can alloy, shooting gun, trunk toss, colouring activity etc. Children participating in the games also received gifts.

In their speech at the program, all the guests described the organization of such multidimensional programs by the school as very useful and said that this increases the confidence of students and parents and also gives them an opportunity to hone their talent. Education is the only medium through which the all-round development of a student takes place. Such programs should be held in the school.

A crowd of students and parents enjoyed delicious dishes for more than 6 hours at the food stall set up in the carnival.

Welcoming the parents, NN RSV School Director Ambika Swami clarified the objective of the carnival that if students are made to enjoy such programs before the examination, then it is very useful for their mental health. Parents also get an opportunity to showcase their talent on stage along with the students and in front of the school teachers.

NN RSV Coordinator Ramesh Chaudhary, Tarulata Jain, Geetanjali Saxena, Gunjan Sharma and Curricular Incharge Neeta Goswami along with their team provided support in making the program successful. At the end of the program, school director Ambika Gautam presented mementoes to the guests. Ritu Sharma conducted the program in her special style.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

bikaner m plot
Recent Posts