
नर्सिंगकर्मी को ब्लैकमेल किया, 21 लाख मांगे
नर्सिंगकर्मी को ब्लैकमेल किया, 21 लाख मांगे, कॉल पर बोला- पत्नी के साथ रेप किया है, पढ़ें पूरी खबर….
जोधपुर में नर्सिंगकर्मी को ब्लैकमेल किया, 21 लाख मांगे: कॉल पर बोला- पत्नी के साथ रेप किया है, रकम की व्यवस्था कर लेना..
फिलहाल ग्रामीण की ओसियां थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जोधपुर, @MaruSangram। जोधपुर ग्रामीण के ओसियां थाने में नर्सिंग अधिकारी ने अपने खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया।
आरोप है कि एक उसे किसी मामले में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा है और रुपए भी मांगे हैं। इसको लेकर नर्सिंग अधिकारी की ओर से ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इसके बाद मामला दर्ज किया गया है फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
कॉलर ने कहा- पत्नी के साथ रेप किया, आकर मिलो
ग्रामीण पुलिस को दिए परिवाद में दिनेश कुमार पुत्र मगाराम प्रजापत निवासी मीना की ढाणी चेराई ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेराई में कार्यरत है।
29 जनवरी को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने आरोप लगाया कि उसने उसकी पत्नी के साथ रेप किया है। जब उसने मना कर दिया तो इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने उस पर जोधपुर जाकर मिलने के लिए दबाव बनाया अन्यथा सामाजिक बदनामी करने की धमकी भी दी।
1 फरवरी को भी आरोपी चेराई आया और उसके अस्पताल में आकर उसे अपने साथ चलने को कहा। उसके कहने पर वह अस्पताल से बाहर आया तो एक गाड़ी में एक महिला मिली जिसे उसे व्यक्ति ने मिलवाया और कहा कि यह मेरी पत्नी है। व्यक्ति की पत्नी ने मुझसे कहा कि आपने मेरे साथ 6-7 महीने पहले रेप किया है और यदि अब अपना भला चाहते हो तो मेरा पति जैसा कहे वैसा कर लो।
व्यक्ति और महिला ने 21 लाख मांगे
उसके बाद उस व्यक्ति और महिला ने मिलकर 21 लाख रुपए की डिमांड की और कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो पूरे गांव में बदनामी कर दी जाएगी इसके बाद जबरदस्ती उसका फोन छीनकर उसके खाते से कुल 5000 फोन पे से ट्रांसफर करवा लिए और उसके बाद एग्रीमेंट बनवाने के लिए दबाव भी बनाया।
4 फरवरी को आरोपी व्यक्ति ने फोन करके धमकाया कि रुपयों की व्यवस्था कर दो। यदि बेइज्जती से बचना चाहते हो तो 21 लाख रुपए दे दो। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि जब उसने कहा कि इतने रुपए देने में वह असमर्थ है तो उसे सामाजिक बदनाम करने की धमकियां भी दी।
आरोपियों ने दबाव बनाए की लोग बदनामी से बचने के लिए एक करोड़ रुपए तक दे देते हैं 21 लाख रुपए कौन सी बड़ी बात है।
आरोपियों के नहीं मानने पर अब परेशान होकर पीड़ित की ओर से ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया गया है।
पीड़ित बोला- मैं किसी को जानता ही नहीं
नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि उसने 16 साल के कार्यकाल में 7 साल 5 लाख खुर्द और 9 साल चिरई में सर्विस किया और कभी उसकी शिकायत नहीं आई और जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ रेप का आरोप लगाया है उसे वह कभी जानता ही नहीं है ना ही उसे कभी सोशल मीडिया या फोन पर बातचीत हुई उसे फंसाने की नीयत से ब्लैकमेल किया जा रहा है पीड़ित की ओर से ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाई गई है।
