September 13, 2025 7:45 am

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह…..

वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह।

बीकानेर, @MaruSangram। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हाउसिंग बोर्ड बीकानेर में गुरुवार को शाला प्रांगण में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुनीत शर्मा वार्ड 31 के पूर्व पार्षद पवनपुरी, SDMC एवं SMC सदस्यों ने भाग लिया।

बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में भामाशाह दिनेश गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी, राधिका बिश्नोई एवं शोभा शर्मा ने विद्यालय को आर्थिक सहयोग दिया।

यू.सी.ई.ओ. विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्वशी शर्मा सहित बीकानेर डाइट से धर्मेंद्र अरोड़ा ने भी कार्यक्रम उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीशा शर्मा ने किया। उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

शाला की प्रधानाचार्य प्रतिभा चावड़ा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा वार्षिकोत्सव में आए सभी अतिथियों एवं विद्यालय स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Mahatma Gandhi Government School

Annual celebration Bhamashah Samman Ceremony at Mahatma Gandhi Government School…..

Annual celebration Bhamashah Samman Ceremony.

Bikaner, @MaruSangram. Mahatma Gandhi Government School Housing Board Bikaner organized an annual function in the school premises on Thursday.

Chief guest of the program Puneet Sharma, former councilor of Ward 31 Pawanpuri, SDMC and SMC members participated.

Children gave a wonderful presentation of the cultural program. In the program, Bhamashah Dinesh Gupta, Om Prakash Soni, Radhika Bishnoi and Shobha Sharma gave financial support to the school.

UCEO Principal of the school Urvashi Sharma along with Dharmendra Arora from Bikaner DIET were also present in the program.

The program was successfully conducted by Girish Sharma. Excellent students were honored with prizes.

School Principal Pratibha Chawda presented the report of the school and thanked all the guests and school staff for their cooperation in the annual function.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts