September 13, 2025 6:20 am

जाम्भाणी साहित्य अकादमी में साहित्य संगीत संगम का हुआ आयोजन…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

जाम्भाणी साहित्य अकादमी में साहित्य संगीत संगम का हुआ आयोजन…..

जाम्भाणी साहित्य अकादमी में साहित्य संगीत संगम का हुआ आयोजन…..

बीकानेर, @MaruSangramnews। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित जाम्भाणी साहित्य अकादमी में रविवार को जाम्भाणी साहित्य संगीत संगम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरिराम बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में गायक और प्रचारक श्री सुरेश डारा नगरासर और उनके साथियों ने गुरु जाम्भोजी की शिक्षाओं पर आधारित प्रवचन, साखी और भजनो की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजाराम धारणियां ने बताया कि हम मनोरंजन के तो अनेक उपाय करते हैं परन्तु ऐसे कार्यक्रम हमारा आत्मरंजन करते हैं जहां साखी भजनों द्वारा भगवान का गुणगान किया जाता है जो सुनने वालों को शांति,सुख और आनंद प्रदान करता है। बच्चे अच्छे संस्कार सिखते हैं। अकादमी बच्चों के लिए संस्कार शिविर और ज्ञान परीक्षा का भी आयोजन करती है। इस कार्यक्रम में सीमा पुनिया तथा अन्य बच्चो ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

अकादमी संरक्षिका डॉ सरस्वती बिश्नोई ने कहा कि अकादमी के प्रति लोगो का विश्वास ऐसे आयोजनों से बहुत मज़बूत होता हैं जब उनके बच्चो के लिए इस तरह ज्ञानात्मक कार्यक्रम आयोजित होते है
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी हुकमाराम बिश्नोई ने कहा कि आज के युग मे शिक्षा के साथ साथ संस्कार जरूरी हैं, महासचिव विनोद जम्भदास ने कहा कि अकादमी द्वारा ऐसे आयोजनों का निरंतर आयोजन कर बच्चो में संस्कारों का प्रवर्तन करना ही अकादमी के मुख्य उद्देश्य हैं।

कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभाशाली बच्चों को साहित्य भेंट करके सम्मानित किया गया। श्रोताओं ने स्टॉल से जाम्भाणी साहित्य भी खरीदा।

कार्यक्रम में बीकानेर के अलग-अलग स्थानों से लगभग 200 लोग शामिल हुए। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन डॉ कृष्णलाल बिश्नोई ने किया और आगामी संगोष्ठी 16 फरवरी को करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में बुधराम गोदारा, मलूराम गोदारा, शिवराज खीचड़, सहीराम मंडा, रत्ना बिश्नोई, विमला बिश्नोई, डॉ शंकर लाल सहित समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts