October 8, 2025 4:29 am

श्रीराम कथा समिति के सानिध्य में सीताराम भवन 9 दिवसीय शिव पुराण कथा…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

श्रीराम कथा समिति के सानिध्य में सीताराम भवन 9 दिवसीय शिव पुराण कथा

श्रीराम कथा समिति के सानिध्य में सीताराम भवन 9 दिवसीय शिव पुराण कथा…..

बीकानेर, @MaruSangram। यह जीवन बहुत छोटा है, इसे जितना भी जिएं आनंद के साथ जिएं। पता नहीं कब अंतिम बुलावा आ जाए और आपको सब कुछ छोड़कर जाना पड़े।

जीवन में आपने जितनी भी संपत्ति कमाई है वह यहीं रह जाएगी लेकिन आपके द्वारा किए गए पुण्यकार्य आपके साथ रहेंगे।

यह बात श्रीराम कथा समिति के तत्वाधान में सीताराम भवन में चल रही 9 दिवसीय शिव पुराण कथा के सातवें दिन वृन्दावन से पधारे महाराज भरत शरण ने कही।

उन्होंने कहा कि जन्म तो कई मिलते हैं और हरेक जन्म में आपको माता-पिता, जीवनसाथी, संतान, भोजन आदि सबकुछ मिलेगा लेकिन ईश्वर की भक्ति उस जन्म में भी मिले यह आवश्यक नहीं।

इसलिए मानव जीवन में ही हमें भक्ति के माध्यम से मुक्ति को प्राप्त क रना है। शरीर रूपी गाड़ी को आप मन रूपी पहिये से ईश्वर के दर्शन और सद्कर्म की ओर ले जाएं।

महाराज ने अनेक भक्ति प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए त्रिपुर वध, तारकासुर वध, त्रिपुरारी, त्रिशुल, त्रिपुंड एवं कार्तिकेय चरित्र क था की महिमा का प्रसंग विस्तार से सुनाया कहा कि भगवान शिवजी के एक बाण से तीनों त्रिपुरों का नाश होते ही सभी देवता भोलेनाथ की जय-जयकार करने लगे और उसी समय सभी देवी-देवताओं ने भोलेनाथ को त्रिपुर का अंत करने वाले त्रिपुरारी के नाम से पुकारा।

मान्‍यता है तभी से भोलेनाथ को त्रिपुरारी कहा जाने लगा। इससे पहले बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, नीलम कल्याणी, घनश्याम कल्याणी, कामिनी, रूपिन, राधिका कल्याणी, तेजेश, पुष्पा मून्दड़ा, डॉ. सुचिता, विनित तापडिय़ा, गरिमा, गौरव डागा, आरव, अक्षय, जगदीश, शशि ने पोथी पूजन करवाया।

इस मौके पर नारायण डागा, विष्णु चांडक, पवन राठी, मोहित चांडक, गोवर्धन दम्माणी, नारायण मीमाणी, लक्ष्मीनारायण बिहाणी, नारायण दम्माणी, सौरभ चांडक, दिलीप उपाध्याय, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण उपस्थित रहे।

Sitaram Bhawan 9-day Shiv Puran Katha in the aegis of Shri Ram Katha Samiti

Sitaram Bhawan 9-day Shiv Puran Katha in the aegis of Shri Ram Katha Samiti…..

Bikaner, @MaruSangram. This life is very short, live it with joy as much as you live. You never know when the final call will come and you will have to leave everything.

All the wealth you have earned in life will remain here but the good deeds done by you will remain with you.

This was said by Maharaj Bharat Sharan who came from Vrindavan on the seventh day of the 9-day Shiv Puran Katha being held at Sitaram Bhawan under the aegis of Shri Ram Katha Samiti.

He said that we get many births and in every birth you will get everything like parents, spouse, children, food etc. but it is not necessary that you get devotion to God in that birth also.

That is why we have to attain salvation through devotion in human life itself. Take the body-like cart towards the vision of God and good deeds with the wheel of the mind.

Maharaj shed light on many devotional incidents and narrated in detail the story of Tripura Vadh, Tarakasur Vadh, Tripurari, Trishul, Tripund and the glory of Kartikeya Charitra and said that as soon as the three Tripuras were destroyed by one arrow of Lord Shiv, all the gods started hailing Bholenath and at the same time all the gods and goddesses called Bholenath as Tripurari who destroyed Tripura.

It is believed that since then Bholenath started being called Tripurari. Before this, Bikaner Vyapar Udyog Mandal’s president Manmohan Kalyani, Neelam Kalyani, Ghanshyam Kalyani, Kamini, Rupin, Radhika Kalyani, Tejesh, Pushpa Mundhra, Dr. Suchita, Vineet Tapdiya, Garima, Gaurav Daga, Aarav, Akshay, Jagdish, Shashi got the book worshipped.

On this occasion Narayan Daga, Vishnu Chandak, Pawan Rathi, Mohit Chandak, Govardhan Dammani, Narayan Memani, Laxminarayan Bihani, Narayan Dammani, Saurabh Chandak, Dilip Upadhyay, Santosh Kumar and a large number of devotees were present.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts