July 25, 2025 9:45 am

26वीं कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में इन तीन टीमों ने जीतें अपने अपने मैच…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

26वीं कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता

26वीं कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में इन तीन टीमों ने जीतें अपने अपने मैच…..

विजेता टीम:
बीसी वर्ल्ड स्टार,
आर-पार सीनियर भीनासर,
खारी सुपर किंग वि

बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर में बुधवार को 26वीं कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन तीन मैच खेले गये। कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश गेदर ने बताया कि
1. पहला बीसीजी वर्ल्ड स्टार वर्सेज यूथ क्लब गवाड के बीच हुआ जिसमें बीसी वर्ल्ड स्टार 10 विकेट से विजय हासिल की और मैन ऑफ द मैच सुनील सिरोहिया रहे।


2. दूसरा मैच आर-पार सीनियर भीनासर वर्सेज रॉयल चैलेंजर रासीसर के बीच खेला गया जिसमें आर-पार सीनियर भीनासर विजय रही और मैन ऑफ द मैच सचिन लखेसर रहे।


3. तीसरा मैच मुकेश मंगलाव वर्सेज खारी सुपर किंग के बीच खेला गया जिसमें खारी सुपर किंग ने दो विकेट से विजय हासिल की मैन ऑफ द मैच विष्णु माहर रहे।

इस दौरान चोरूलाल लखेश्वर, महावीर जालप, करणाराम गेदर, गणपत गेदर, डॉ. बजरंग टाक, टी सी कुमावत, डॉ. मनोज संवाल, हजारीराम रतिवाल, जेठाराम जालप, अर्जुन मंगलाव, लक्ष्मण तल्फियार, पपु लखेसर, सुंदरलाल जालप, ताराचंद खुडिया, देबू तल्फियार, रामलाल मंगलाव आदि मौजूद रहे।

26th Kumhar Samaj Cricket Competition

These three teams won their matches in the 26th Kumhar Samaj Cricket Competition…..

Winning Team:

BC World Star,

Aar-Paar Senior Bhinasar,

Khari Super King Vs

Bikaner, @MaruSangram. Three matches were played on the sixth day of the 26th Kumhar Samaj Cricket Competition in Bikaner on Wednesday. Committee’s acting president Omprakash Gedar said that

1. The first match was played between BCG World Star Vs Youth Club Gawad in which BC World Star won by 10 wickets and Sunil Sirohiya was the Man of the Match.

2. The second match was played between Aar-Paar Senior Bhinasar Vs Royal Challenger Rasisar in which Aar-Paar Senior Bhinasar won and Sachin Lakhesar was the Man of the Match.

3. The third match was played between Mukesh Mangalav versus Khari Super King in which Khari Super King won by two wickets. Vishnu Mahar was the man of the match.

During this, Chorulal Lakheshwar, Mahavir Jalap, Karanaram Gedar, Ganpat Gedar, Dr. Bajrang Tak, T.C. Kumawat, Dr. Manoj Sanwal, Hazariram Ratiwal, Jetharam Jalap, Arjun Mangalav, Laxman Talfiyar, Papu Lakhesar, Sundarlal Jalap, Tarachand Khudia, Debu Talfiyar, Ramlal Mangalav etc. were present.

Recent Posts