September 13, 2025 6:18 am

अटेंशन प्लीज: ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रेलसेवाएं रद्द/रीशड्यूल रहेगी…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

अटेंशन प्लीज: ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रेलसेवाएं रद्द/रीशड्यूल रहेगी

अटेंशन प्लीज: ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रेलसेवाएं रद्द/रीशड्यूल रहेगी….

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर बिरोलिया-मोरीबेडा, जवाई बांध-मोरीबेडा के मध्य पर ब्रिज पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 28.11.24 व 29.11.24 को रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 29.11.24 व 30.11.24 को रद्द रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं

  1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28.11.24 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.11.24 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  3. गाडी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.11.24 को भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  4. गाडी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.11.24 को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts