November 23, 2024 3:57 am

बीकानेर रेल मंडल पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 3.0 अभियान में अब पेंशनर्स के स्वास्थ्य की भी होगी जाँच…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

bikaner m plot

बीकानेर रेल मंडल पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 3.0 अभियान में अब पेंशनर्स के स्वास्थ्य की भी होगी जाँच…..

बीकानेर रेल मंडल पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 3.0 अभियान में अब पेंशनर्स के स्वास्थ्य की भी होगी जाँच…..

बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर रेल मंडल ने रेलवे पेंशनर्स के लिए एक राहत भरे कार्य की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत अब पेंशनर्स अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे,साथ ही इस अभियान में पेंशनर्स के स्वास्थ्य की भी जांच हो सकेगी।इस हेतु रेलवे ने अभियान में डॉक्टर की व्यवस्था की है।

उपरोक्त अभियान के अंतर्गत मंडल अस्पताल लालगढ़ में सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन(30 नवम्बर 2024 तक)।
चूरू जंक्शन पर दिनांक 20. 11.2024 को, हनुमानगढ़ जंक्शन पर 20 .11.2024 को, हिसार जंक्शन पर 21.11.2024 को ,लोहारू जंक्शन पर 21.11.2024 को, रेवाड़ी जंक्शन पर 22. 11.2024 को एवम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर पर 25. 11. 2024 से 27. 11.2024 तक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा, उपरोक्त मेगा कैंप केंद्र सरकार द्वारा पेंशनों की सुविधा हेतु चलाए जा रहे हैं,जिसके अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त रेल कर्मचारी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बीकानेर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर इस अभियान के तहत पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए एक नया एप्प लांच किया गया है,जिसका नाम “JeevanPramaan” है इसको प्ले स्टोर से डाऊनलोड करना होता है एवम इसके साथ ‘aadharfacerd’ को इंस्टाल करना पड़ेगा। जिसमें आधार नम्बर, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर,id की आवश्यकता होती है, फेसआथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पेंशनर्स अपने चेहरे को स्कैन कर जीवन इस एप से प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

इस तकनीक की खास बात यह है कि पंशनर्स अब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं और पेंशन का नियमित भुगतान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

वरिष्ठ मण्डल वित प्रबंधक साहिल गर्ग ने बताया कि इस तकनीक के जरिये विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर्स को सुविधा मिल सकेगी। उन्हें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पडेगी, जिससे उनका समय और पैसा बच सकेगा।

अभियान के दौरान पेंशनर्स को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, नवीनतम फोटो आदि आवश्यक दस्तावेज की प्रतियां संलग्न करनी होगी। यह सुविधा बीकानेर मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित सभी बैंक शाखाओं में भी उपल्बध होगी।

पेंशनर्स इस अभियान से जुडी अधिक जानकारी उत्तर- पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं या हेल्पलाइन नम्बर 9001197102 पर सुरेश कुमावत से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Now the health of pensioners will also be checked in the Digital Life Certificate 3.0 campaign at Bikaner Railway Division…..

Now the health of pensioners will also be checked in the Digital Life Certificate 3.0 campaign at Bikaner Railway Division…..

Bikaner, @MaruSangram. Bikaner Railway Division has started a relief work for railway pensioners, under which now pensioners will be able to make Jeevan Pramaan Patra sitting at home, along with this, the health of pensioners can also be checked in this campaign. For this, the Railways has arranged for a doctor in the campaign.

Under the above campaign, daily from Monday to Friday (till 30 November 2024) in Divisional Hospital Lalgarh.

Mega camps will be organized at Churu Junction on 20.11.2024, Hanumangarh Junction on 20.11.2024, Hisar Junction on 21.11.2024, Loharu Junction on 21.11.2024, Rewari Junction on 22.11.2024 and Divisional Railway Manager Office Bikaner from 25.11.2024 to 27.11.2024. The above mega camps are being run by the Central Government for the convenience of pensions, under which all railway employees receiving pension can get benefits by getting a digital life certificate.

Under this campaign, pensioners will be counseled to get digital life certificate made at all the railway stations of Bikaner Railway Division. For this, a new app has been launched, named “JeevanPramaan”. It has to be downloaded from the Play Store and ‘aadharfacerd’ has to be installed with it. In which Aadhaar number, registered mobile number, ID is required, using face authentication technology, pensioners can scan their face and make Jeevan Pramaan Patra from this app.

The special thing about this technology is that pensioners can now make Jeevan Pramaan Patra from home and can easily receive regular payment of pension.

Senior Divisional Finance Manager Sahil Garg said that through this technology, pensioners living especially in remote areas will get convenience. They will no longer need to go to the bank, which will save their time and money.

During the campaign, pensioners will have to attach copies of their Aadhaar card, bank account pass book, latest photo and other necessary documents. This facility will also be available in all bank branches located in the jurisdiction of Bikaner division.

Pensioners can get more information related to this campaign on the official website of North Western Railway or can get information from Suresh Kumawat on helpline number 9001197102.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

bikaner m plot
Recent Posts