November 22, 2024 11:07 pm

राष्ट्रीय निगमों के ऑनलाईन ऋण आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

bikaner m plot

राष्ट्रीय निगमों के ऑनलाईन ऋण आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर

राष्ट्रीय निगमों के ऑनलाईन ऋण आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर…..

बीकानेर, @MaruSangram। राजस्थान अनुसूचित जाति , जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्य जन वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं में वर्ष 2024- 25 हेतु ऋण देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाइन 30 नवंबर तक ऋण आवेदन किये जा सकते हैं।

अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत महिला समृद्धि योजना एवं माईक्रो क्रेडिट फाईनेंस योजना हेतु एक लाख, महिला अधिकारिता योजना हेतु दो लाख, जनरल टर्म योजना हेतु पांच लाख, ग्रीन बिजनेस योजना हेतु 7 लाख 50 हजार, वाहन ऋण हेतु दस लाख तक की योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत महिला समृद्धि या माईक्रो क्रेडिट फाईनेंस योजना हेतु 1.40 लाख तक, डेयरी योजना हेतु 2 लाख तक, स्वरोजगार ऋण योजना हेतु 5 लाख तक, वाहन ऋण योजना 10 लाख तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत व्यक्तिगत ऋण योजना हेतु 1.25 लाख से 5 लाख तक के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत ऋण हेतु 50 हजार से 3 लाख तक के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

आवेदक की आयु 18 से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 3 लाख रुपए निर्धारित की गई है।

सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है। अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन हेतु ऋण योजनाओं में 50 हजार रुपए अधिकतम अनुदान देय है।

Last date for online loan application of National Corporations is 30th November

Last date for online loan application of National Corporations is 30th November…..

Bikaner, @MaruSangram. Applications have been invited by Rajasthan Scheduled Caste, Tribe Finance and Development Cooperative Corporation Limited for giving loans for the year 2024-25 in various schemes for self-employment to the persons of Scheduled Caste, Safai Karamchari, Other Backward Classes and Specially Abled People category. Loan applications can be made online till 30th November on Anuja Nigam portal.

Anuja Nigam Project Manager Kavita Swami said that under National Safai Karamchari Finance and Development Corporation, one can apply online for schemes up to one lakh for Mahila Samridhi Yojana and Micro Credit Finance Scheme, two lakh for Mahila Empowerment Scheme, five lakh for General Term Scheme, 7 lakh 50 thousand for Green Business Scheme, up to ten lakh for vehicle loan.

Under National Scheduled Caste Finance and Development Corporation, you can apply online for Mahila Samridhi or Micro Credit Finance Scheme up to Rs. 1.40 lakh, Dairy Scheme up to Rs. 2 lakh, Self Employment Loan Scheme up to Rs. 5 lakh, Vehicle Loan Scheme up to Rs. 10 lakh.

Under National Other Backward Classes Finance and Development Corporation, you can apply online for a loan of Rs. 1.25 lakh to Rs. 5 lakh for Personal Loan Scheme.

Under National Handicapped Finance and Development Corporation, you can apply online for a loan of Rs. 50 thousand to Rs. 3 lakh.

The age of the applicant should not be less than 18 years and not more than 60 years. The maximum annual income limit of the applicant has been fixed at Rs. 3 lakh for Scheduled Castes and Other Backward Classes.

There is no income limit fixed for Safai Karamcharis and Divyangjans. A maximum grant of Rs 50,000 is payable in loan schemes for Scheduled Castes, Safai Karamcharis and Divyangjan.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

bikaner m plot
Recent Posts