September 13, 2025 4:38 am

दीपावली मनाए ‘खाओसा’ की मिठाइयों के संग, ड्राईफ्रुट गिफ्ट आइटमों से करें महमानों की खातिरी, मिठाई-नमकीन, कुकीज की वृहद रेंज…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

दीपावली मनाए ‘खाओसा’ की मिठाइयों के संग, ड्राईफ्रुट गिफ्ट आइटमों से करें महमानों की खातिरी, मिठाई-नमकीन, कुकीज की वृहद रेंज…..

दीपावली मनाए ‘खाओसा’ की मिठाइयों के संग, ड्राईफ्रुट गिफ्ट आइटमों से करें महमानों की खातिरी, मिठाई-नमकीन, कुकीज की वृहद रेंज…..

बीकानेर, @MaruSangram। दीपावली की रौनक परवान चढ़ रही है। बाजारों में जबर्दस्त भीड़ है। घरों में मां लक्ष्मी के आने की खुशी में तैयारियों जोर-शोर से चल रही है।

दीवाली के खास मौके पर इस बार भुट्टा चौराह पर स्थित खंडेलवाल मिष्ठान और जयपुर रोड पर हल्दीराम चौराह स्थित खाओसा आउटलेट पर बीकानेर वासियों के लिए खास तरह के आइटम तैयार किए गए हैं। निदेशक योगेश रावत के अनुसार इस बार दीवाली पर विशेष रूप से गिफ्ट आइटम तैयार किए गए हैं।

‘खाओसा’ इस बार अपने ग्राहकों के लिए एक ही छत के नीचे मिठाइयां, नमकीन, कुकीज के साथ गिफ्ट आइटमों की वृहद रेंज मिलेगी। चॉकलेट और सबसे खास ड्राईफ्रुट के गिफ्ट पैक।

खाओसा के खास शौरूम में इस बार आकर्षक गिफ्ट पैकिंग की गई है, इसमें वाजिब दामों पर बेहतरीन क्वालिटी के ड्राईफ्रुट के गिफ्ट पैक तैयार है, जो देने में सुविधाजनक भी है और आकर्षक डिजाइन में तैयार है।

उठाए इन आइटमों का लुत्फ…
दीवाली पर घर आने वाले मेहमानों के लिए खाओसा ब्रांड के भुजिया-नमकीन, ब्रेड, बेकरी के साथ ही बेहद स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त मिठाइयां ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसमें मौसम के अनुसार केशर फीणी, घेवर, पनीर जलेबी, केशर जलेबी, बादाम,काजू, काजू-केशर से निर्मित बर्फी, मोतीचूर के विशेष लड्डूू, मोतीपाक, दिलखुशाल, चूरमा चक्की, गौंदपाक, दाल का हलवा सहित शुद्ध घी से निर्मित मिठाइयों की लंबी फेहरिस्त है। इसके साथ ही शुद्ध दूध से निर्मित छैने की मिठाइयां,इसमें रस मलाई, रस कदम, छैना टोस्ट, केशर चमचम, केशर बाटी, राजभोग, बंगाली मिठाइयों की बेहतरीन क्वालिटी के आइटम, मलाई रोल, पिस्ता-केशर युक्त पान, स्पंज रस्सगुल्ला, केशर-पिस्ता गुलाब जामुन सहित आइटम। इसके अलावा पेस्टी, केक, अलग-अलग वैराइटिज के बिस्किट, गिफ्ट पैक में विशेष चॉकलेट भी उपलब्ध है।

निदेशक योगेश रावत के अनुसार उनका उद्देश्य ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के आइटम मुहैया कराना है। यही वजह है कि आज चार दशक से ग्राहकों के विश्वास से प्रतिष्ठान को ख्याति मिल रही है।

विशेष आकर्षण है…
खाओसा में आपको मिलेंगे ड्राई फ्रूट उपहार, चॉकलेट उपहार, रजवाड़ी उपहार पैक, कुकीज की रेंज, शुद्ध देसी घी की मिठाइयां, काजू की विशेष रेंज, गुंझिया, बेसन चक्की, दिल खुशाल, काजू की फैंसी मिठाई, गुलाब जामुन, केसर पिस्ता,स्पेशल शुगर फ्री मिठाई, गुड़ की मिठाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts