November 23, 2024 4:17 am

छात्रा के साथ मारपीट करने वाले टीचर पर FIR: दरी-पट्टी ठीक करने के नाम पर की पिटाई, शिक्षा मंत्री ने दिए मुकदमे के निर्देश…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

bikaner m plot

छात्रा के साथ मारपीट करने वाले टीचर पर FIR: दरी-पट्टी ठीक करने के नाम पर की पिटाई, शिक्षा मंत्री ने दिए मुकदमे के निर्देश

छात्रा के साथ मारपीट करने वाले टीचर पर FIR: दरी-पट्टी ठीक करने के नाम पर की पिटाई, शिक्षा मंत्री ने दिए मुकदमे के निर्देश…..

कोटा, @MaruSangram। रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के जुल्मी में चल रहे सरकार आपके द्वारा समस्या समाधान शिविर में एक सरपंच सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक मासूम बालिका को लेकर मंत्री के सामने पेश हुए।

सरपंच ने मंत्री को बताया कि इस मासूम बालिका का हाथ इसकी स्कूल के टीचर ने तोड़ दिया है। यह सुनते ही एक बार की पूरे शिविर में उपस्थित लोग सन रह गए। इस में मंत्री दिलावर ने पीड़ित मासूम बालिका से पूरा हाल पूछा।

शनिवार को रामगंजमंडी के जुल्मी में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कई समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे। देर शाम करीब सात बजे एक सरकारी स्कूल के पांचवी कक्षा की बालिका भी गांव के सरपंच के साथ शिविर में पहुंची।

पीड़िता बालिका जो राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल तेलिया खेड़ी में कक्षा 5वीं में पढ़ती है। उसने बताया कि वह शनिवार को स्कूल गई थी। कक्षा में उसके शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे दरी पट्टी ठीक करने को कहा।

छात्र का कहना है कि उसने शिक्षक के कहे अनुसार दरी पट्टी ठीक कर दी थी परंतु फिर भी शिक्षक आग बबूला हो गया और बोला कि तू मेरी बात नहीं मानती और डंडा लेकर पिटाई शुरू कर दी। मारते मारते उसका हाथ तोड़ दिया। रोती हुई बालिका घर पहुंची। जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत असकली के सरपंच आबिद खान पीड़ित बालिका को लेकर जुल्मी में चल रहे शिविर में शिक्षा मंत्री सामने पहुंचे।

शिक्षा मंत्री ने शिविर में ही मौजूद उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को मौके पर ही जीरो रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित थाने को प्रेषित करने तथा आरोपी शिक्षक को तत्काल राउंड अप करने के निर्देश दिए। इस पर शिविर में ही शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई। इसके बाद शिविर में उपस्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कोटा सतीश जोशी को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

bikaner m plot
Recent Posts