September 13, 2025 6:22 am

बड़ी ख़बर : होटल में वेश्यावृत्ति के लिए बंधक बना रखी थी 6 भारतीय व 2 विदेशी महिलाएं, एसपी के निर्देश पर आईपीएस रमेश की टीम ने छुड़वाया, देखें विडियो…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

…....

बड़ी ख़बर : होटल में वेश्यावृत्ति के लिए बंधक बना रखी थी 6 भारतीय व 2 विदेशी महिलाएं, एसपी के निर्देश पर आईपीएस रमेश की टीम ने छुड़वाया, देखें विडियो

बड़ी ख़बर : होटल में वेश्यावृत्ति के लिए बंधक बना रखी थी 6 भारतीय व 2 विदेशी महिलाएं, एसपी के निर्देश पर आईपीएस रमेश की टीम ने छुड़वाया, देखें विडियो.….

बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर के होटल में युवतियों व महिलाओं से जबरदस्ती वेश्यावृत्ति करवाने की ख़बर सामने आई है। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में आईपीएस रमेश कुमार मय टीम ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से 6 भारतीय व 2 विदेशी लड़कियों को वेश्यावृत्ति माफियाओं से मुक्त करवाया है। सभी को नारी निकेतन भिजवाया गया है। 

पुलिस के अनुसार बीती रात आईपीएस रमेश कुमार के निर्देशन में जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार मय टीम होटलों की रूटिन चैकिंग करने निकली थी। इसी दौरान आर्या अस्पताल के पास स्थित होटल केजी लॉंज भी पहुंची। यहां एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसे व उसके साथ अन्य युवतियों व महिलाओं को होटल के कमरों में बंद किया हुआ है।

 

उन्हें जबरदस्ती वेश्यावृत्ति के लिए लाया गया है। शिकायत पर पुलिस ने कमरे खुलवाए तो एक कमरे में 6 भारतीय महिलाएं थीं। वहीं दूसरे कमरे में दो विदेशी युवतियां थीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भारतीय युवतियां व महिलाएं दिल्ली, उत्तराखंड व चंडीगढ़ से लाईं गई हैं। वहीं दो विदेशी महिलाएं थाइलैंड की हैं। 

होटल केजी लॉंज किसी शंकरलाल माली का बताया जा रहा है। होटल को उसके परिवार का सदस्य ही संचालित कर रहा था। 

पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। बता दें कि बीकानेर के होटलों व स्पा सेंटरों में वेश्यावृत्ति तो आम बात है, मगर महिलाओं से जबरदस्ती वेश्यावृत्ति करवाने का अपने-आप में यह पहला मामला बताया जा रहा है। अब सवाल यह है कि क्या वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त माफियाओं के हौसले अब इतने बढ़ गए हैं कि महिलाओं की मर्जी के खिलाफ भी उनसे वेश्यावृत्ति करवाई जाने लगी है।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts