October 7, 2025 11:53 pm

मनरेगा में संविदा कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर एक बार फिर से निकाले आदेश

Sarjit Singh

Sarjit Singh

मनरेगा में संविदा कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर एक बार फिर से निकाले आदेश

मनरेगा में संविदा कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर एक बार फिर से निकाले आदेश……

Jaipur, @MaruSangam। 9 वर्ष या इससे अधिक की सेवा अवधि वाले संविदा कर्मी होंगे स्थाई। अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस-2 जुगल किशोर मीना ने निकाला आदेश।

आदेश में संविदा कर्मियों की शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेजों सत्यापन करने का जिक्र, 25 जुलाई तक जिला स्तर पर पूरी की जाए सत्यापन की कार्रवाई।  26 जुलाई तक बोर्ड, विश्वविद्यालय से संबंधित दस्तावेजों की हो जांच। 29 जुलाई तक राज्य स्तर पर भिजवाई जाए निर्धारित प्रपत्रों की सूचना।

30 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई राज्य स्तर पर जिलेवार हो, जिला स्तर पर दस्तावेज कार्रवाई के लिए किया जाए नोडल अधिकारी नियुक्त । इससे पहले 8 मई, 10 जून, 9 जुलाई को दिए थे रिपोर्ट भेजने के आदेश।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts