September 13, 2025 6:18 am

महिला से छेड़खानी और रुपए मांगने का आरोपः महाजन थाने के एसएचओ और रीडर लाइन हाजिर, मुकदमा दर्ज….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

महिला से छेड़खानी और रुपए मांगने का आरोपः महाजन थाने के एसएचओ और रीडर लाइन हाजिर, मुकदमा दर्ज

महिला से छेड़खानी और रुपए मांगने का आरोपः महाजन थाने के एसएचओ और रीडर लाइन हाजिर, मुकदमा दर्ज….

बीकानेर, @MaruSangram। महाजन पुलिस थाने के एसएचओ और उसके रीडर को महिला से छेड़खानी, जबरन थाने में रोककर रुपए मांगने के आरोप में थाने से हटाकर लाइनहाजिर कर दिया है। महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।

महाजन निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि एसएचओ कश्यपसिंह और उसके रीडर कांस्टेबल सुनील कुमार ने थाने में बेवजह रोके रखा और छेड़खानी की। रुपए भी मांगे। एसपी तेजस्विनी गौतम ने दोनों पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया है।

पीड़िता की ओर से पूर्व में एसपी ऑफिस में पेश होकर परिवाद दिया था।

जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आईजी ओमप्रकाश के समक्ष पेश होकर घटनाक्रम बताया और परिवाद दिया। उसके बाद महाजन थाने के एसएचओ और रीडर को थाने से हटा दिया गया और पीड़िता के परिवाद पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट क्राइम अगेंस्ट वूमेन के सीओ अरविन्द को सौंपी है।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts