

नवरात्रा में कल होगा 2151 कन्याओं का पूजन व भोज….
बीकानेर, 21 अक्टूबर, 2023। नवरात्रा के शुभ अवसर पर माँ करणी सेवा समिति नत्थूसर बास के सानिध्य में हर साल की भांति इस साल भी दिनांक 21 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक हनुमान मंदिर भवन परिसर, नत्थूसर बास में 2151कन्याओं का पूजन व भोजन का कार्यक्रम रखा गया है।
समिति के अध्यक्ष जयदीप सांखला ने बताया कि यह कार्यक्रम समिति लगातार 5 वर्षो से कर रही हैं। जिसमें बीकानेर शहर की माता रूपी कन्याओं को भोजन करवाया जाता हैं। साथ ही मां दुर्गा का स्वरूप मानकर उनका पूजन किया जाता है।
संस्था के सचिव ने बताया कि इस पूजन व भोजन में आने व जाने के लिए कन्याओं के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। समिति के सभी सदस्यों द्वारा इस नेक कार्य में सदैव सहयोग रहता हैं साथ ही निस्वार्थ भाव से धर्म के कामों में आगे बढ़चढ़ कर काम करते हैं।
There will be worship and feast of 2151 girls tomorrow during Navratri.
Bikaner, October 21, 2023. On the auspicious occasion of Navratri, like every year, this year too, on 21st October, Saturday, from 10.00 am to 5.00 pm, in the presence of Maa Karni Seva Samiti Natthusar Bas, worship and food program of 2151 girls at Hanuman Mandir Bhawan complex, Natthusar Bas. Is placed.
Committee Chairman Jaideep Sankhla said that the committee has been organizing this program for 5 consecutive years. In which food is provided to the motherly girls of Bikaner city. Also, she is worshiped considering her to be the form of Maa Durga.
The secretary of the organization said that vehicle facilities have also been made available for the girls to come and go for this puja and meal. All the members of the committee always cooperate in this noble work and also work selflessly in religious activities.

Author: Sarjit Singh
