

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह: सोमवार को अंहिसा दिवस के रुप में मनाया, विभिन्न स्थानों पर निकाली रैली….
नोखा, @MaruSangramnews। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा उद्घोषित और अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत सोमवार को अंहिसा दिवस के रुप में मनाया गया।
इस अवसर पर शासन गौरव साध्वी राजिमती ने कहा कि अगर आपका बचपन सुंदर हो गया तो आपका जीवन सुंदर हो जाएगा।
साध्वी श्री ने बच्चों को एक कहानी के माध्यम से समझाया कि पानी पेड़ की जड में देना चाहिए शिक्षा की पहली जड़ है संवेदना आप में दया होनी चाहिए एक दूसरे विद्यार्थियों के प्रति, पूरे देश के प्रति प्रेम होना चाहिए, उन्होंने कहा कि आज करुणा सूख रही है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन को सस्ता नहीं समझे जीवन बहुत अमूल्य है संयम रखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में अगर संयम रखोगे तो ही सफल हो पाओगे।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने आचार्य तुलसी द्वारा बनाए गए अणुव्रत के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को इसका पालन करने की प्रेरणा भी दी।
साध्वी प्रभात प्रभा ने विद्यार्थी अणुव्रत का संकल्प दिलाते हुए कहा कि कभी भी परीक्षा में अवैध उपाय का सहारा नहीं लेना चाहिए, हिंसात्मक तोड़ फोड़ प्रवृत्तियों में भाग नहीं लेना चाहिए, अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, अश्लील साहित्य, चलचित्र नहीं देखना चाहिए, मादक तथा नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए, दहेज से अनुबंधित एवं प्रदर्शन से युक्त शादी नहीं करनी चाहिए, कभी भी अपने जीवन में वृक्ष नहीं काटने चाहिए और ना ही प्रदूषण फैलाना चाहिए।
साध्वी पुलकित यशा ने स्वस्थ रहने तंदुरुस्त रहने, बलशाली रहने आदि की मंगल भावना प्रस्तुत की। इससे पहले तेरापंथ सभा भवन के पास से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की अहिंसा रैली निकाली गई।
इस रैली को तेरापंथ सभा के अध्यक्ष, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भुरा, कोषाधिकारी रमेश व्यास, अणुव्रत समिति नोखा के अध्यक्ष मनोज घीया, सभा के उपाध्यक्ष लाभचंद छाजेड, इंदरचंद बैद, अणुव्रत समिति के सचिव महावीर नाहटा, हंसराज भुरा, रूपचंद बेद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में शामिल नवीन आदर्श विद्या मंदिर, ओम इंग्लिश पब्लिक स्कूल, जय तुलसी विद्या विहार, ग्रीनलैंड, नामदेव शिक्षण संस्थान व आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महावीर चौक से शुरू कर भूरा चौक, लाहोटी चौक, जैन चौक, कटला चौक, लखारा चौक, गांधी चौक होते हुए वापस महावीर चौक पहुंचकर समापन किया।
रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की तक्तियां लेकर अणुव्रत संबंधी, अहिंसा संबंधी नारे लगाए। रैली में ग्रीनलैंड विद्यालय के छात्र ने गांधी जी की सजीव झांकी भी बनाई।
इस दौरान इंदर चंद मोदी, ललित पालीवाल, अनिल जैन, ऋषभ बोथरा, अरुण भुरा, अरिहंत सुखलेचा, निर्मल चोपड़ा, संदीप चौरडिया, दीपक मरोठी, मनोज मरोठी, प्रेम चोरड़िया ,कार्तिक नाहाटा, मनोज रांका, अनिल सुनील भुरा, सुरेश बोथरा, मुदित दूगड़, ऋतिक बुच्चा, लक्ष्य सुराणा, महिला मंडल की सुमन मरोठी, सुमन मालू, मोनिका भुरा, मोनिका बैद, समता बैद, हर्षिता भुरा, यशा मालू, ऐश्वर्या नाहटा, हिरल मालू, रेखा सेठीया, शर्मिला पारख, साक्षी बाठिया आदि उपस्थित रहे।

Author: Sarjit Singh
