
‘प्रस्थान बिंदु’ के लिए बीकानेर के हरीश बी.शर्मा को प्रतिष्ठित देवराज उपाध्याय पुरस्कार…..
बीकानेर, @MaruSangram। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का प्रतिष्ठित देवराज उपाध्याय पुरस्कार बीकानेर के साहित्यकार-पत्रकार हरीश बी.शर्मा को उनकी कृति ‘प्रस्थान बिंदु’ के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप 31000 रुपये की राशि अर्पित की जाएगी।
अकादमी के वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा करते हुए अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने यह जानकारी दी। पुरस्कार वितरण समारोह शीघ्र ही चूरू में आयोजित किया जाएगा।
देश की सबसे बड़ी साहित्य वार्षिकी ‘कथारंग’ के संपादन से साहित्य जगत में चर्चित हरीश बी.शर्मा को इससे पहले साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली का बाल साहित्य पुरस्कार, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का नाट्यलेखन के क्षेत्र में दिया जाने वाला देवीलाल सामर पुरस्कार व साहित्य कला परिषद, नई दिल्ली का मोहन राकेश पुरस्कार भी मिल चुका है।
हिंदी-राजस्थानी में कहानी, कविता, नाटक, बाल साहित्य, आलोचना आदि विधाओं पर एक दर्जन कृतियां लिख चुके हरीश बी.शर्मा का उपन्यास ‘श्रुति शाह कॉलिंग’ भी इन दिनों चर्चा में है। 464 पेज का यह उपन्यास राजस्थान के लेखक द्वारा हिंदी में लिखा गया सबसे बड़ा उपन्यास माना जा रहा है।
अकादमी द्वारा पुरस्कृत कृति ‘प्रस्थान बिंदु’ में आलोचनात्मक निबंधों को संग्रह है, जो साहित्य की विधाओं की प्रारंभिक जानकारी लेने के जिज्ञासुओं के लिए काफी उपयोगी है।
Prestigious Devraj Upadhyay Award to Harish B. Sharma of Bikaner for ‘Prashan Point’…
Bikaner, @MaruSangram. The prestigious Devraj Upadhyay Award of Rajasthan Sahitya Academy, Udaipur will be given to Bikaner-based litterateur-journalist Harish B. Sharma for his work ‘Prasthan Bindu’. An amount of Rs 31000 will be presented as award.
President Dularam Saharan gave this information while announcing the annual awards of the Academy for the year 2023-24. The award distribution ceremony will be organized in Churu soon.
Harish B. Sharma, who is famous in the literary world for editing the country’s biggest literary annual ‘Katharang’, has earlier received the Children’s Literature Award of Sahitya Akademi, New Delhi, Devi Lal Samar Award given in the field of drama writing by Rajasthan Sahitya Academy, Udaipur and Has also received Mohan Rakesh Award of Sahitya Kala Parishad, New Delhi.
Harish B. Sharma’s novel ‘Shruti Shah Calling’, who has written a dozen works on the genres of story, poetry, drama, children’s literature, criticism etc. in Hindi-Rajasthani, is also in discussion these days. This novel of 464 pages is considered to be the biggest novel written in Hindi by a writer from Rajasthan.
The Academy Awarded work ‘Prasanth Bindu’ contains a collection of critical essays, which is quite useful for those curious to get preliminary information about the genres of literature.
