October 8, 2025 11:06 pm

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: जयकारों के साथ झूमते-नाचते जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुए वरिष्ठ नागरिक…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: जयकारों के साथ झूमते-नाचते जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुए वरिष्ठ नागरिक

बीकानेर, @MaruSangram। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर से तीसरी विशेष ट्रेन गुरुवार को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुई। ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच थिरकते वरिष्ठजनों ने निःशुल्क यात्रा की बेहतरीन सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, यशपाल गहलोत, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग एवं आयु के व्यक्तियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। वरिष्ठजनों के लिए यह योजना बेहद उपयोगी है।

यशपाल गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशील नीतियों के कारण आज प्रदेश में खुशहाली का माहौल है।

इस दौरान राजकीय सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के पूर्व सदस्य हीरालाल हर्ष, बंशीलाल आचार्य, राहुल जादूसंगत, रवि पारीक, अकरम अली आदि मौजूद रहे। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फूल मालाएं देकर स्वागत किया।

माहौल हुआ भक्तिमय, चेहरों पर दिखी खुशी
ट्रेन रवानगी से पहले रेलवे स्टेशन का माहौल भक्तिमय हो गया। सभी वरिष्ठ नागरिकों ने जयकारों के साथ रेल में प्रवेश किया। इनके चेहरे पर यात्रा की खुशी साफ दिख रही थी।

ट्रेन में बीकानेर संभाग के 252 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन 26 जुलाई को वापस आएगी। इसमें प्रभारी और सहप्रभारी के अलावा सात अनुदेशक तथा मेडिकल टीम भी साथ रहेगी। वहीं सभी यात्रियों के लिए भोजन और आवास सहित सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेंगी।

वरिष्ठ नागरिकों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
जगन्नाथपुरी के लिए जाने वाले यात्रियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। तीर्थ यात्री भैराराम ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना की बदौलत इस उम्र में भगवान जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला है। नारानी देवी ने कहा कि सरकार ने वरिष्ठजनों के लिए ऐसी योजना चलाकर उन्हें बड़ा अवसर दिया है।

पुष्पा देवी ने सरकार का आभार जताया और कहा कि यह सरकार की अनूठी सौगात है।

Senior Citizens Pilgrimage Scheme: Senior citizens left for Jagannathpuri dancing and dancing with cheers

Bikaner, @MaruSangram. Under the senior citizen pilgrimage scheme, the third special train from Bikaner left for Jagannathpuri on Thursday. Dancing amidst the beats of drums and drums, the senior citizens expressed their gratitude to Chief Minister Shri Ashok Gehlot for giving them the best gift of free travel.

District head Modaram Meghwal, Yashpal Gehlot, Additional Divisional Commissioner A.H. Various public representatives and officials including Gauri, Additional District Collector (Administration) Omprakash flagged off the train.

During this, the district head said that the state government has started many schemes for people of every class and age. This scheme is very useful for senior citizens.

Yashpal Gehlot said that due to the sensitive policies of Chief Minister Ashok Gehlot, there is an atmosphere of prosperity in the state today.

During this, former members of the Government Public Trust Board, Heeralal Harsh, Banshilal Acharya, Rahul Jadusangat, Ravi Pareek, Akram Ali etc. were present. Omprakash Paliwal, Assistant Commissioner of Devasthan Department, welcomed the traveling senior citizens by garlanding them.

The atmosphere became devotional, happiness was seen on the faces
Before the departure of the train, the atmosphere of the railway station became devotional. All the senior citizens entered the train with cheers. The joy of the journey was clearly visible on their faces.

252 passengers of Bikaner division left in the train. This train will return on 26 July. Apart from the in-charge and co-in-charge, seven instructors and the medical team will also be there. At the same time, all the arrangements including food and accommodation will be free for all the passengers.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts