तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को….
बीकानेर, @MaruSangram। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन में जागरूकता व विभागीय चिकित्सकों, नर्सिंग व अन्य स्टाफ के लिए सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) का आयोजन मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग में आमजन में किया जाएगा।
जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. सी. एस. मोदी ने बताया कि मनोचिकित्सा विभाग, जिला टीबी सेंटर, नेशनल टोबेको केंट्रोल सेल तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से दोपहर 12 से 2 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार तथा रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के चेयरमैन विजय खत्री सहित आमजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में दोपहर 12 से 12.30 बजे तक जागरूकता तथा इसके बाद सीएमई का आयोजन होगा।
Awareness program on ill effects of tobacco consumption.
Bikaner, @MaruSangram. On the occasion of World No Tobacco Day, CME (Continuing Medical Education) will be organized in the Department of Psychiatry of Sardar Patel Medical College on Tuesday to create awareness among the general public about the ill effects of tobacco consumption and for departmental doctors, nursing and other staff.
District Tuberculosis Prevention Officer Dr. C.S. Modi told that this program will be organized from 12 noon to 2 pm by the Department of Psychiatry, District TB Center, National Tobacco Control Cell and Indian Red Cross Society.
Divisional Commissioner Dr. Neeraj K. in the program. Pawan, District Collector Bhagwati Prasad Kalal, Principal Medical College Dr. Gunjan Soni, Joint Director Medical and Health Dr. Devendra Chaudhary, CMHO Dr. Mohammad Abrar Panwar and Red Cross Society Rajasthan Chairman Vijay Khatri along with common people will also participate. In the program, awareness will be held from 12 to 12.30 pm and after that CME will be organized.