November 18, 2024 1:05 am

अर्हम् : संस्कार निर्माण शिविर 15 जून से, आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून….

Jitu Kumar

Jitu Kumar

bikaner m plot

अर्हम् : संस्कार निर्माण शिविर 15 जून से, आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून….

बीकानेर, @MaruSangram। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में सात दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर 15 से 21 जून तक लगाया जाएगा। संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि सात दिनों में बच्चों को योगा, मेडिटेशन, प्राणायाम, इंग्लिश स्पोकन, व्याकरण शुद्धि, वेस्ट टू बेस्ट, एंकरिंग एंड स्पीच स्टाइल, फायरलैस कुकिंग, सोशल मीडिया एवं फोटोग्राफी, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, पेंटिंग, कम्यूटर कोडिंग, डांस, हेयर स्टाइल, मैकअप आदि कला-कौशल के साथ सद्संस्कार संचारित करने का कार्य किया जाएगा। उक्त गतिविधियों में से विद्यार्थी केवल तीन विषयों में ही आवेदन कर सकता है।

सचिव डागा ने बताया कि अर्हम् वर्ष के अंतर्गत अर्हम् स्कूल के विद्यार्थियों के लिए यह शिविर पूर्णत: नि:शुल्क है। बाह्य विद्यार्थी यदि इस शिविर में शामिल होना चाहता है तो 700 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। शिविर का समय सुबह 7 से 11 बजे तक रहेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 10 जून 2023 रहेगी।  

गौरतलब है कि अर्हम् वर्ष का आगाज विगत 27 जनवरी को धर्माचार्यों के मंगल संदेश के साथ हुआ, जिसके बाद प्रतिभा सम्मान, पर्यावरण संदेश, 751 दीपक से अर्हम् वर्ष रोशन किया गया। इससे पूर्व 4 अप्रैल को कवि सम्मेलन तथा 5 अप्रैल को पूर्व छात्र मिलन यूनिसन 2023 और 7 मई को स्कॉलर टेस्ट सम्पन्न किया गया।

इसलिए करें आवेदन…
संस्था एमडी रमा डागा ने बताया कि आजकल बच्चों का स्वभाव जिद्दी होता जा रहा है, बच्चों को मोबाइल की आदत ने घेर लिया है तथा टीवी और मूवी में खोए रहते हैं।

इसके साथ ही हरी सब्जियों को छोड़ फास्ट फूड की ओर रुझान रहना भी सेहत के लिए हानिकारक है। ऐसी आदतों से बच्चे का मानसिक व शारीरिक दोनों स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

उन्हें इनसे दूर रखने तथा संस्कारों का निर्माण करना इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है।

Arham: Sanskar Nirman Camp from June 15, last date for application is June 10….

Bikaner, @MaruSangram. A seven-day culture building camp will be organized from June 15 to 21 at Arham English Academy, Nokha Road. Organization Secretary Surendra Kumar Daga told that in seven days, children will be given Yoga, Meditation, Pranayama, English Spoken, Grammar Shuddhi, West to Best, Anchoring and Speech Style, Fireless Cooking, Social Media and Photography, Art and Craft, Painting, Computer Coding. , dance, hair style, make-up etc. work will be done to transmit good culture with art-skills. Out of the above activities, the student can apply only in three subjects.

Secretary Daga told that this camp is completely free for the students of Arham school under Arham year. If an external student wants to attend this camp, a fee of Rs 700 has been fixed. Camp timings will be from 7 am to 11 am. The last date for registration will be 10 June 2023.

Significantly, Arham Varsh started on January 27 with auspicious messages from religious leaders, after which Pratibha Samman, environment message, Arham Varsh was illuminated with 751 lamps. Earlier, Kavi Sammelan was held on 4th April, Alumni Meet Unison 2023 on 5th April and Scholar Test was conducted on 7th May.

So apply…
Organization MD Rama Daga told that nowadays children’s nature is becoming stubborn, children are surrounded by the habit of mobile and remain lost in TV and movies.

Along with this, trending towards fast food leaving green vegetables is also harmful for health. Such habits have a bad effect on the child both at the mental and physical level.

The main objective of this camp is to keep them away from them and to create values.

Jitu Kumar
Author: Jitu Kumar

bikaner m plot
Recent Posts