November 18, 2024 12:51 am

मां के हाथों में मन्नत व पैरों में जन्नत होती है: डॉ. अर्पिता गुप्ता

Jitu Kumar

Jitu Kumar

bikaner m plot

मातृ दिवस पर कार्यक्रम

मां के हाथों में मन्नत व पैरों में जन्नत होती है: डॉ. अर्पिता गुप्ता

बीकानेर, @MaruSangram। शनिवार को राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय शोभासर में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आरएलजी फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ. अर्पिता गुप्ता ने अध्यक्षता करी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई।

बच्चों ने नृत्य गायन कविता अभिनय द्वारा मां के प्रति अपने प्यार को जताया। उषा मोदी के निर्देशन में सभी बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत करी।

इस अवसर पर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा मां की ममता व अनुशासन बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए हमेशा मां की सलाह के साथ कार्य करें।

अंशु शर्मा के मार्गदर्शन में अनुउपयोगी सामग्री से कालात्मक वस्तुओं का निर्माण कर प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनी में पूजा सुमन भगवती चंचल मनीषा समना का उत्कृष्ट कार्य रहा| इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

चार्ट मेकिंग में चंचल प्रथम आयशा द्वितीय रज्जब तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में मंजू प्रथम संजना द्वितीय व आबिदा तृतीय चित्रकला प्रतियोगिता में चंचल प्रथम अवनीत द्वितीय व अनीश तृतीय स्थान पर रहे| सभी विजेताओं को अध्यक्षा डॉ. अर्पिता गुप्ता व प्रधानाध्यापिका आशा खत्री द्वारा मोमेंटो व उपहार वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शानदार व प्रभावशाली मंच संचालन नवनीत कुमार गुलाटी द्वारा किया गया|कार्यक्रम को सफल बनाने मे सम्पूर्ण शाला स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

program on mother’s day

Prayer is in the hands of the mother and heaven is in the feet: Dr. Arpita Gupta

Bikaner, @MaruSangram. A program was organized on Mother’s Day at Government Senior Secondary School Shobhasar on Saturday. In which the chairman of RLG Foundation Dr. Arpita Gupta presided over. The program started with lighting the lamp and Saraswati Vandana.

Children expressed their love for their mother by singing, dancing and acting. Under the direction of Usha Modi, all the children presented mesmerizing cultural presentations.

On this occasion, Dr. Arpita Gupta said that mother’s affection and discipline play an important role in personality building of children, so always work with mother’s advice.

Under the guidance of Anshu Sharma, the exhibition was displayed by making artistic items from unusable materials.

Pooja Suman Bhagwati Chanchal Manisha Samna had excellent work in the exhibition. Various competitions were organized on this occasion.

Chanchal first, Ayesha second, Rajab third in chart making, Manju first, Sanjana second and Abida third in painting competition, Avneet second and Anish third in painting competition. Momentos and gifts were distributed to all the winners by Chairperson Dr. Arpita Gupta and Principal Asha Khatri.

The spectacular and impressive stage operation of the program was done by Navneet Kumar Gulati. There was full cooperation of the entire school staff in making the program a success.

Jitu Kumar
Author: Jitu Kumar

bikaner m plot
Recent Posts