October 9, 2025 7:37 am

दुर्गामाता मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के साथ रोटरी रॉयल्स टीम ने बांटे 500 पालसिये, भक्तों को दिलवाया बेजुबानों की रक्षा का संकल्प….

Jitu Kumar

Jitu Kumar

दुर्गामाता मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के साथ रोटरी रॉयल्स टीम ने बांटे 500 पालसिये, भक्तों को दिलवाया बेजुबानों की रक्षा का संकल्प….

बीकानेर, @MaruSangram। मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 3 स्थित दुर्गा माता मंदिर के 29वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कल मंदिर प्रांगण में अनेकों धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए।

मंदिर उपाध्यक्ष निर्भय शुक्ला ने बताया कि मंदिर समिति, ने दुर्गा मंडल एवम महिला कीर्तन मंडल के प्रयासों और दानदाताओं के सह्ययोग से कल हुए आयोजन में 151 कन्या पूजन, जागरण एवम विशाल भंडारे का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस पुण्य कार्य के साथ-साथ सेवार्थ कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा आयोजन में आये भक्तों के बीच इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की रक्षार्थ 500 पालसिये वितरित किये गए साथ ही आयोजन समिति द्वारा सभी भक्तों से इसमें रोजाना स्वच्छ जल भरने का आग्रह कर संकल्प दिलवाया गया।

क्लब के वरिष्ठ साथी रोटे डॉ. पुनीत खत्री ने बताया कि इस क्लब से जुड़े बहुत से साथी गत 9 वर्षों से पालसिया वितरण का अभियान बीकानेर शहर के लगभग हर क्षेत्र में चलाते आ रहे है।

आयोजन समिति एवम पधारे सभी सम्मानित स्वजन ने रोटरी रॉयल्स के इस पुण्य आयोजन और उसके प्रयोजन की भरपूर सराहना की।

जय दुर्गा मंडल के अध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि कल आयोजित हुए जागरण कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ हनुमान जी, राधा कृष्ण एवम शिव जी की सचेतन झांकियों की प्रस्तुति श्री गंगानगर से पधारे कलाकारों द्वारा दी गई।

मंदिर समिति उपाध्यक्ष अंकुर नागपाल ने सभी दानदाताओं का इस आयोजन में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का पूर्ण संयोजन मंदिर समिति के अध्यक्ष मनीष बावेजा, उपाध्यक्ष निर्भय शुक्ला, अंकुर नागपाल, त्रिलोक सोनी, राजा किराडू, राज पुरोहित, अनुज अनेजा, दलजीत सिंह, संदीप अनेजा, दीपक सिंघल, सुनील बाली, तजिंद्र सिंह, आकाश चौधरी, राजा टाक, चिराग परमार, गुरप्रीत सिंह, दीपक वशिष्ट, देवीलाल, वेदप्रकाश मदान आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान करी।

The Rotary Royals team distributed 500 palsiyas along with the religious rituals organized on the foundation day of Durgamata Temple, the devotees got a pledge to protect the voiceless….

Bikaner, @MaruSangram. On the auspicious occasion of 29th foundation day of Durga Mata Mandir located in Mukta Prasad Nagar Sector 3, many religious rituals were organized in the temple premises yesterday.

Temple Vice President Nirbhay Shukla said that with the efforts of the temple committee, Durga Mandal and Mahila Kirtan Mandal and with the help of donors, a program of 151 Kanya Pujan, Jagran and Vishal Bhandare was organized in yesterday’s event.

Along with this pious work, 500 Palasiyas were distributed among the devotees who attended the event by Rotary Club Bikaner Royals, who have always been leading in service work, to protect the speechless birds in this scorching heat, as well as clean water was distributed daily to all the devotees by the organizing committee. Resolution was given by urging to fill it.

Club’s senior partner Rote Dr. Puneet Khatri told that many friends associated with this club have been running the campaign of Palasia distribution for the last 9 years in almost every area of ​​Bikaner city.

The organizing committee and all the respected relatives who came here highly appreciated this charitable event of Rotary Royals and its purpose.

Jai Durga Mandal President Umesh Chauhan told that in the Jagran program organized yesterday, along with local artists, conscious tableaus of Hanuman ji, Radha Krishna and Shiv ji were presented by the artists who came from Sri Ganganagar.

Temple Committee Vice President Ankur Nagpal thanked all the donors for their cooperation in this event.

Full coordination of the program Temple Committee President Manish Baweja, Vice President Nirbhay Shukla, Ankur Nagpal, Trilok Soni, Raja Kiradu, Raj Purohit, Anuj Aneja, Daljit Singh, Sandeep Aneja, Deepak Singhal, Sunil Bali, Tajindra Singh, Akash Chowdhary, Raja Tak , Chirag Parmar, Gurpreet Singh, Deepak Vashisht, Devi Lal, Vedprakash Madan etc. provided their services.

Jitu Kumar
Author: Jitu Kumar

Recent Posts