मंगलवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे महंगाई राहत शिविर….
बीकानेर, @MaruSangram। प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग तथा महंगाई राहत अभियान के तहत मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानो पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 6, 28, 14 और 15 में शिविर होंगे। वार्ड 6 का शिविर गंगाशहर स्थित माणक गेस्ट हाउस, वार्ड 28 का शिविर गंगाशहर स्थित नई लाईन पंचायती भवन में, वार्ड 14 का शिविर श्रीगंगानगर रोड स्थित नए प्राइवेट बस स्टैंड के पास जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय तथा वार्ड 15 का शिविर रामपुरा बस्ती स्थित कुम्हार धर्मशाला, गली नंबर 2 में शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 6 स्थित राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय सरकारी अस्पताल के सामने, खाजूवाला के वार्ड 4 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 4 स्थित भूरा पंचायती भवन तथा नोखा के वार्ड 3 रोड़ा रोड स्थित महर्षि गौतम भवन में शिविर होगा।
इन स्थानों पर होंगे प्रशासन गांवों के संग शिविर
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के जालवाली व सुरधना चौहानान, लूणकरणसर के भीखनेरा एवं राजासर उर्फ करनीसर, श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ एवं दुसारणा पण्डिरीकजी, कोलायत के सूरजड़ा एवं राणासर, नोखा के देसलसर, पिथरासर एवं उड़सर, बज्जू के राववाला, पूगल के गंगाजली और छत्तरगढ़ के केलां में शिविर होंगे।
सोमवार को यहां आयोजित हुए शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 4, 5 तथा 12 और 13 में शिविर आयोजित हुआ।
वार्ड 4 का शिविर गंगाशहर स्थित सामुदायिक भवन में, वार्ड 5 का शिविर गंगाशहर स्थित जवाहर स्कूल में, वार्ड 12 का शिविर जे.एन.वी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन सैक्टर नंबर 7 तथा वार्ड 13 का शिविर गांधीनगर स्थित राजस्व विश्राम गृह में शिविर हुआ।
इसी श्रंखला में सोमवार को नगर पालिका खाजूवाला के वार्ड 3 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 3 स्थित अंबेडकर भवन में शिविर का आयोजन हुआ।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के जालवाली व सुरधना चौहानान, लूणकनसर के भीखनेरा व राजासर उर्फ करनीसर, श्री डूंगरगढ़ के बापेऊ व दुसारणा पण्डिरीकजी, कोलायत की सूरजडा व राणासर, नोखा के देसलसर, पिथरासर व ऊडसर, बज्जू के राववाला, पूगल के गंगाजली, छत्तरगढ़ के केलां तथा खाजूवाला के 22 केवाईडी में शिविर आयोजित हुआ।
स्थायी कैंप निरंतर जारी
जिले में स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
Inflation relief camps will be organized at these places on Tuesday.
Bikaner, @MaruSangram. Camps will be organized at different places in the district on Tuesday under the administration with cities, administration with villages and inflation relief campaign.
District Collector Bhagwati Prasad Kalal informed that camps will be held in ward number 6, 28, 14 and 15 in Bikaner urban area. Ward 6 Camp Manak Guest House at Gangashahar, Ward 28 Camp at New Line Panchayati Bhawan at Gangashahar, Ward 14 Camp at Sriganganagar Road near New Private Bus Stand, Executive Engineer Office of Public Health Engineering Department and Ward 15 Camp at Rampura Basti. The camp will be organized at Kumhar Dharamshala, Gali No. 2.
In this series, Government Girl U. Ma. The camp will be held in front of the school government hospital, Vyapar Mandal located in Ward 4 of Khajuwala, Bhura Panchayati Bhawan located in Ward 4 of Deshnok and Maharishi Gautam Bhavan located in Ward 3 Roda Road of Nokha.
Camps will be held at these places along with administration villages
The District Collector said that under the campaign with villages, Jalwali and Surdhana Chauhanan of Bikaner, Bhikhnera and Rajasar alias Karnisar of Lunkaransar, Bapeu and Dusarna Pandirikji of Sridungargarh, Surajda and Ranasar of Kolayat, Desalsar of Nokha, Pithrasar and Udsar of Bajju, There will be camps at Ravwala, Gangajali in Pugal and Kelan in Chhattargarh.
Camps held here on Monday
Camps were organized in ward number 4, 5 and 12 and 13 in Bikaner urban area on Monday under the campaign with the cities.
Ward 4’s camp was held at Gangashahar Community Hall, Ward 5’s at Jawahar School at Gangashahar, Ward 12’s camp at JNV Colony’s Community Hall, Sector No. 7 and Ward 13’s camp at Revenue Rest House, Gandhinagar.
In this series, a camp was organized on Monday at Ambedkar Bhavan, Ward 3 of Deshnok, Ward 3 of Municipality Khajuwala.