चालू हुए विभिन्न सर्किल्स के फव्वारे, बने आमजन के आकर्षण के केंद्र….
बीकानेर, @MaruSangram। शहरी क्षेत्र के विभिन्न सर्किल्स के फव्वारे आमजन के आकर्षण का केंद्र बने हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन फव्वारों को चालू कर दिया गया है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन और जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
अब तक पंचशती सर्किल, पूगल फांटा स्थित सर्किल, अंबेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल सहित विभिन्न सर्किल्स के सौंदर्यकरण के बाद इनके फव्वारे चालू कर दिए गए हैं। यह सर्किल्स यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन सर्किल्स को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर यहां स्वच्छता अभियान चलाए जाकर इन सर्किल्स को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
Fountains of various circles started, became the center of attraction for the common man.
Bikaner, @MaruSangram. The fountains of various circles of the urban area have become the center of attraction of the common man. These fountains have been made operational by the district administration. Regular monitoring is being done as per the instructions of Divisional Commissioner Dr. Neeraj K Pawan and District Collector Mr. Bhagwati Prasad Kalal.
So far, after beautification of various circles including Panchshati Circle, Pugal Fanta Circle, Ambedkar Circle, Major Purna Singh Circle, their fountains have been started. These circles remain the center of attraction for the passers-by. These circles are decorated with colorful lights.
At the same time, the district administration is working towards keeping these circles neat and clean by conducting cleanliness campaigns here from time to time.