October 9, 2025 7:48 am

श्री वीर हनुमान वाटिका में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति संगीत, सचेतन झांकियां व नृृृत्य 6 अप्रैल को….

Jitu Kumar

Jitu Kumar

श्री वीर हनुमान वाटिका में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति संगीत, सचेतन झांकियां व नृृृत्य 6 अप्रैल को

बीकानेर, @MaruSangram। शास्त्री नगर स्थित वीर हनुमान वाटिका में 6 अप्रेल गुरुवार शाम को शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि के सान्निध्य में हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा, अर्चना, आरती, भक्ति संगीत संध्या, सचेतन झांकियों व नृृत्यों के साथ मनाई जाएगी। मंदिर में हनुमान जयंती पर रंग बिरंगी रोशनी से आकर्षक सजावट की जाएगी।

श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि सौम्य, चमत्कारिक सवा छह फीट की हनुमानजी की प्रतिमा के अभिषेक कर श्रृृंगार किया जाएगा।

शाम सात बजे होने वाले कार्यक्रम में जोधपुर की महेन्द्र सिंह पार्टी के एक दर्जन कलाकार भक्ति गीतों के साथ रामचरित मानस के प्रसंगानुसार सचेतन झांकियां प्रदर्शित करेंगी तथा नृृत्यों की प्रस्तुति देंगी।

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर  पांच सवा मणी का प्रसाद राम भक्त हनुमान को चढ़ाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।

मंदिर में हनुमान जयंती की तैयारियां परवान पर है, रंग रोगन, स्वच्छता व प्रतिमा के सौन्दर्यकरण का कार्य चल रहा है।

Devotional music, conscious tableaux and dance on Shri Hanuman Janmotsav in Shri Veer Hanuman Vatika on 6th April

Bikaner, @MaruSangram. In Veer Hanuman Vatika located in Shastri Nagar, on Thursday evening, April 6, in the presence of Swami Vimarshanand Giri, the presiding deity of Laleshwar Mahadev Temple, Shivbari, Hanuman Janmotsav will be celebrated with worship, archana, aarti, devotional music evening, conscious tableaux and dances. On Hanuman Jayanti in the temple, attractive decorations will be done with colorful lights.

Former councilor Chhaya Gupta, secretary of Shri Veer Hanuman Vatika Samiti, told that the soft, miraculous six feet idol of Hanumanji will be anointed and decorated.

In the program to be held at 7 pm, a dozen artists of Jodhpur’s Mahendra Singh Party will display conscious tableaus and perform dances on the context of Ramcharit Manas along with devotional songs.

On the occasion of Shri Hanuman Janmotsav, Prasad worth five and quarter gems will be offered to Lord Hanuman and distributed among the devotees.

Preparations for Hanuman Jayanti are in full swing in the temple, the work of painting, cleaning and beautifying the idol is going on.

Jitu Kumar
Author: Jitu Kumar

Recent Posts