

नवस्थान्तरित उपखण्ड अधिकारी चौधरी का मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने स्वागत किया….
श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर, @MaruSangram। श्रीडूंगरगढ़ के नवस्थान्तरित उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी का मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने स्वागत सम्मान किया। समिति प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड तथा महिला संयोजक ज्योति सोनी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने उपखण्ड कार्यालय जाकर औपचारिक मुलाकात करके स्वागत किया।उपखण्ड अधिकारी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिह्न भी प्रदान किया।
वही नव पदस्थापन उपखण्ड अधिकारी मुकेश चोधरी ने समिति की हो रहे समाजिक सरोकारों व अन्य कार्यो की जानकारी लेकर समिति के सभी सदस्यों का सराहना की व समिति के अग्रिम कार्यो के लिए समिति का आभार व्यक्त करते हार्दिक शुभकामनाएं दी।
समिति के शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि, लक्ष्मी सुथार, कुसुम प्रजापत, खुशबू प्रजापत, आरती रेगर, ममता सेन,देवकी तिवाड़ी, भूमि तोलम्बिया, विमल शर्मा, मेघराज आंवला, भेरू सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Author: Jitu Kumar
