
50 रूपए तक का झटका: होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद घरेलू गैस सिलेंडर फिर महंगा….
बीकानेर, @Marusangram। होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है और आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा मिलेगा।
दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा। इसका पिछला दाम 1053 रुपये प्रति सिलेंडर था। वहीं बीकानेर में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1116 ₹ में मिलेगा।

Author: Sarjit Singh
