September 13, 2025 6:20 am

कृषि मासिक तकनीकी कार्यशाला आयोजित: बढ़े तापमान का विभिन्न फसलों के उत्पादन प्रभाव पर विस्तृत चर्चा….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

कृषि मासिक तकनीकी कार्यशाला आयोजित: बढ़े तापमान का विभिन्न फसलों के उत्पादन प्रभाव पर विस्तृत चर्चा

बीकानेर, @MaruSangram। कृषि अनुसंधान केन्द्र, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मासिक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

अतिरिक्त निर्देशक डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मासिक तकनीकी कार्यशाला में कृषि, उधानिकी, आत्मा के अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक गणों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान फरवरी में हुई कृषि क्रियाओं प्रगति की समीक्षा की गई।

उन्होंने बताया कि मार्च में कृषकों द्वारा की जाने वाली कृषि व उधानिकी तकनीकी पर विस्तार से चर्चा की गई। बढ़े तापमान का विभिन्न फसलों के उत्पादन पर क्या प्रभाव रहेंगा इस पर विस्तृत विश्लेषण किया गया।

कृषि वैज्ञानिक प्रो. अमर सिंह, डॉ सी पी मीणा, डॉ शीश पाल सिंह, रिचा पंत व विभागीय अधिकारी संयुक्त निदेशक उद्यान हरलाल सिंह बिजारणियाँ, उपनिदेशक यशवन्ती, स्मिता सक्सेना, सहायक निदेशक कृषि भैराराम गोदारा, अमर सिंह, रधुवर दयाल सुथार, राजेश गोदारा, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, महेन्द्र प्रताप, ममता, मीनाक्षी इत्यादि ने सहयोग दिया।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts