January 15, 2026 10:44 pm

पुलवामा हमले में हुए 40 शहीदों को दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि देखें विडियो….

Jitu Kumar

Jitu Kumar

पुलवामा हमले में हुए 40 शहीदों को दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि देखें विडियो….

मोहनगढ़/जेसलमेर, @Marusangram। बीकानेर सेवा योजना की तरफ से मोहनगढ़ के इंदिरा गांधी नहर कॉलोनी के प्रथम श्रेणी विश्राम गृह में पुलवामा में हुए हमले के दौरान हमारे 40 शहीद सैनिकों को एक दीपक जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम के अतिथि X आर्मी मेन Er. दुलीचन्द थे।

बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि शहीद दिवस के इस कार्यक्रम में योजना के श्रीनाथ व्यास, मोहन खत्री, देवेंद्र सिंह तंवर, CA मनीष मोदी के साथ नहर विभाग के अधिकारी कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार, Er राजेश भूतड़ा, राणसिंह राठौड़, स्वरूपदान चारण,पवन सिंह राठौड़, नरसीराम, हड़मान, रतनलाल जाजड़ा, मिश्रराम, अर्जुनराम, हीराराम, सुमेरसिंह, सगराम विश्नोई, पुरखाराम के अलावा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

श्री व्यास ने बताया इस अवसर पर भारत माता की जय के साथ अन्य देशभक्ति के ओत प्रोत नारे लगाये गये।

Jitu Kumar
Author: Jitu Kumar

Recent Posts