January 15, 2026 10:45 pm

जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन करते हुए कैबिनेट मंत्री डूडी ने आमजन से की अपील, देखें विडियो….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन करते हुए कैबिनेट मंत्री डूडी ने आमजन से की अपील, देखें विडियो….

बीकानेर, Marusangram। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी ने अपने बीकानेर स्थित आवास पर जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया।

रामेश्वर डूडी ने आगामी 5 मार्च 2023 को जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचने के लिए सभी से निवेदन किया।

पोस्टर विमोचन के दौरान पूर्व डी. जी. पी. डॉ के. राम बागड़ीया, चेतराम थालोड, बिशनाराम सिहाग, नोपाराम जाखड़, भँवर गोरछीया, रामनारायण ज्याणी, शिवराज गोदारा, मुरली गोदारा, मोहन सिहाग, गिरधारी गोदारा, गिरधारी कुकणा, बजरंग जाट , रामकिशन गोदारा आदि समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts